[nextpage title=”news” ]

बीते दिन बिहार में हुए राजनैतिक ड्रामे ने पूरे देश के विपक्षी दलों को हिलाकर रख दिया है। नीतीश कुमार जो पहले बीजेपी को पसंद तक नहीं करते थे अब उन्हीं के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रहे है। नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद से ही सभी दलों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ आ रही है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक पुराने गाने की लाइन ट्वीट कर नीतीश कुमार पर टिप्पणी की थी. सपा के सीनियर लीडर आजम खान (azam khan statement nitish) ने नीतीश कुमार पर तंज कसते ये बड़ा बयान दे डाला है…

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

नीतीश को बोले त्यागी (azam khan statement nitish):

  • समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
  • व्यंग के बाण चलाते हुए आज़म खान ने उनको नीतीश कुमार की जगह नितीश त्यागी की संज्ञा दे डाली है.

क्या कहा आजम ने:

  • आजम ने कहा कि यह नीतीश जी का तीसरा त्याग है , एक बार त्याग किया त्याग का फल मिला.
  • दुबारा त्याग किया भ्रष्टाचार के खिलाफ , उस त्याग में फिर कुदरत से इनाम मिला.
  • अब जनता ने त्याग किया इनके लिए और महागठबंधन के नाम पर बीजेपी के खिलाफ जनता के त्याग से यह मुख्मंत्री बने और जनता को त्याग दिया.
  • इसलिए मैंने कहा था की नीतीश त्यागी अगर हो जाएँ त्याग ही त्याग है जीवन में कुर्बानी ही कुर्बानी है.
  • पूरे विपक्ष की कुर्बानी दे दी कुर्सी के लिए इतना त्याग किया.
  • देखिये उस त्याग और बलिदान का नतीजा की कुर्सी ने पीछा छोड़ा ही नहीं.
  • चिपकी कुर्सी इस के लिए बहुत मुबारकबाद मिलना चाहिए.
  • तमाम सेक्युलर ताक़तों की तरफ से मुबारकबाद मिलना चाहिए.
  • अगले पेज पर पढ़ें आजम ने किया कहा लालू और उनके बेटे को लेकर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

लालू और तेज प्रताप यादव का किया बचाव:

  • भ्रष्टाचार के आरोपों पर पूछे गए सवाल पर लालू प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव का बचाओ करते हुए आज़म खा ने कहा.
  • जिस पर चाहो आरोप लगा दो कानून तो यह कहता है की जबतक आरोप साबित न हो जाये वोह बेगुनाह है.
  • देखिये सीबीआई का इस्तेमाल किस तरह से हो रहा हैं.
  • अगले पेज पढ़ें आजम ने क्या बोला गठबंधन को लेकर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

बोले नीतीश ने पहले क्यूँ गठबंधन किया था:

  • नीतीश कुमार जी ने जब लालू यादव के साथ गठबंधन किया था उस समय भी लालू जी आरोपों से घिरे हुए थे.
  • तब नीतीश जी (azam khan statement nitish) ने आरोपियों से क्यूँ गठबंधन किया था ?
  • इस सवाल के जवाब में आज़म खान ने कहा वोह एक त्याग था.

ये भी पढ़ें, बसपा के साथ गठबंधन के सवाल पर बोले शिवपाल!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें