राजधानी में इंदिरा नगर स्थित (Islamia Public School) मुंशी पुलिया चौराहे के पास इस्लामिया पब्लिक स्कूल सरेआम यूपी बोर्ड का मज़ाक उड़ा रहा है। स्कूल प्रबंधन ने खुलेआम यूपी बोर्ड की दसवीं कक्षा के रिजल्ट के बड़े-बड़े बैनर स्कूल की बिल्डिंग और आस-पास के क्षेत्रों में लगवा रखी हैं। जिन पर इस्लामिया पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा के शत प्रतिशत रिजल्ट घोषित करने के साथ बच्चों की फोटो चस्पा है, जबकि स्कूल की मान्यता नहीं है।

कलयुगी बेटे ने मां और बहू को कुल्हाड़ी से काटा, मौत!

दूसरे स्कूल की मिलती है मार्कशीट

  • इस्लामिया पब्लिक स्कूल के छात्र रहे अरमान ने बताया कि उसने इसी वर्ष स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की है।
  • परंतु उसे मार्कशीट रविन्द्र नाथ टैगोर स्कूल की दी गई है।
  • जो इंदिरा नगर के सेक्टर 17 में स्थित है।

फिरोजाबाद से किडनैप व्यापारी ने परिवार से किया संपर्क!

  • अरमान ने कहा कि उसने पूरे साल पढ़ाई तो इस्लामिक पब्लिक स्कूल में की।
  • परंतु परीक्षा देने के लिए उसे रविन्द्र नाथ टैगोर स्कूल भेजा गया था और उसी स्कूल से मार्कशीट मिली है।
  • जब हमने दो दिनों तक लगातार जिला विद्यालय निरीक्षक से बात करके इस्लामिया पब्लिक स्कूल की मान्यता के बारे में जानना चाहा परंतु डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार बिजली न आने और कभी कार्यालय से बाहर होने की बात करते हुए मामले को टरकाते चल रहे हैं।

सीएम साहब! वर्दीधारी नहीं मानते आप का निर्देश!

  • स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चों ने भी स्कूल की मान्यता पर बोलते हुए कहा कि यदि स्कूल मान्यता प्राप्त होता तो हमें दूसरे स्कूलों से फार्म न भरवाएं जाते।
  • इस्लामिया पब्लिक स्कूल मान्यता संबंधित सवाल पर हमेशा खामोश रहता है।
  • आरोप है कि स्कूल ने कभी किसी भी बच्चे के अभिभावक को मान्यता के पेपर नहीं दिखाए हैं।
  • यह केवल इस्लामिया स्कूल का ही मामला नहीं है बल्कि राजधानी में ऐसे कई स्कूल हैं जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
  • लेकिन (Islamia Public School) जिम्मेदार इस बात से अंजान बने हुए हैं।

वीडियो: करंट लगने से छात्र की मौत, रोड जाम कर प्रदर्शन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें