वर्ष 2012-2017 के (medical instruments) मध्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना में प्राप्त धनराशि से 20.70 करोड़ रूपये के चिकित्सा उपकरण क्रय किये गए थे।

अमित शाह, CM योगी ने सोनू यादव के घर खाया खाना!

  • यह तथ्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक डॉ. वेद प्रकाश द्वारा एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना से सामने आया है।

यह है सोनू यादव के घर अमित शाह के लंच का मेन्यू!

  • सूचना के अनुसार रु० 1.2 करोड़ प्रति मशीन की दर से स्पेन की कंपनी सेडेरल एस ए द्वारा कुल 12 करोड़ रुपये में सप्लाई की गयी।

अलीगंज में दिनदहाड़े युवक की पीट-पीटकर हत्या!

  • 10 डिजिटल एक्स रे मशीन मैनपुरी, बदायूं, गाजियाबाद, रामपुर, अम्बेडकरनगर, कानपूर नगर, इटावा, कन्नौज, फिरोजाबाद तथा लखनऊ के (medical instruments) जिला अस्पताल में लगायी गयी।

पूर्व सांसद के पोते और बहू के फंदे से लटके मिले शव!

  • मेसर्स लैब इंडिया इंस्ट्रूमेंट्स प्रा०लि० द्वारा रु० 7.45 करोड़ में सप्लाई की गयी 50 अल्ट्रा-साउंड विथ कलर डापलर मशीनें विभिन्न जिला अस्पतालों में लगायी गयीं।

बुक्कल नवाब के 2 हुए गनर, 6 सुरक्षाकर्मी घर पर करेंगे ड्यूटी!

  • इसके (medical instruments) अतिरिक्त कुल रु० 1.25 करोड़ में 300 एम०ए० एक्स-रे मशीनें 20 जिला अस्पतालों में लगायी गयीं।

वीडियो: काल बनकर कार के ऊपर पलटा लोडेड ट्रक!

NHM Nutan Thakur RTI

महिलाओं का दंगल: पहलवानों ने ‘हापा’ में लगाए दांव!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें