[nextpage title=”news” ]

पिछले कुछ महीनों से सिक्किम में भारत और चीन के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चीन अपनी गीदड़ धमकियों और भारत को घेरने की साजिस में लगा हुआ है. ऐसे में भारत पकिस्तान से ज्यादा चीन को लेकर सतर्क है और चीन की बर्बादी के लिए भारत ने काम भी चालू कर दिया है. जी हां आज हम आपके लिए ऐसी ही एक खबर लेकर आये हैं. बता दें कि अमेरिका के इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत (india target china), चीन को ध्‍यान में रखते हुए एक ऐसी मिसाइल बना रहा है जो पूरे चीन को निशाना बना सकती है. पूरे चीन को तबाह कर देगी ये मिसाइल…

अगले पेज पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

जाने भारत की युद्ध क्षमता (india target china):

  • बात दें कि अमेरिका के दो विशेषज्ञों हैंस एक किस्‍टेनसन और रॉबर्ट एस नोरिस की रिपोर्ट के मुताबिक.
  • भारत के पास 150 से 200 परमाणु हथियारों के लिए जरूरी प्‍लूटोनियम है.
  • लेकिन बता दें कि भारत इससे सिर्फ 120 से 130 ही हथियार ही तैयार करेगा.

भारत बना रहा चीन के लिए खतरनाक रणनीति:

  • इस रिपोर्ट के मुताबिक चीन पर नजर रखते हुए भारत अपने परमाणु हथियारों के जखीरे का आधुनिकीकरण कर रहा है.
  • वहीँ भारत की रणनिति जो पकिस्तान की तरफ केन्द्रित थी, वह अब चीन की तरफ हो गई है.
  • इससे साफ है कि भारत परमाणु हथियारों का आधुनिकीकरण चीन के साथ भावी संबंधों की रणनीति को देखते हुए कर रहा है.
  • अगले पेज पर जाने भारत के कौन से हैं वो हथियार…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

ये हैं भारत के हथियार:

  • बता दें कि विशेषज्ञों ने कहा कि भारत के पास इस समय सात परमाणु-सक्षम सिस्टम मौजूद हैं.
  • जी हां जिनमें दो विमान, चार जमीन पर मौजूद बैलिस्टिक मिसाइलें और एक समंदर में स्थित बैलिस्टिक मिसाइल शामिल है.
  • इस रिपोर्ट के मुताबिक इस रिपोर्ट कम से कम चार सिस्टम और डेवलप किए जा रहे हैं.
  • यह कार्यक्रम भी डायमनिक स्टेज तक पहुंच चुका है.

अग्नि मिसाइल:

  • बता दें कि भारत (india target china) ने अनुमान के मुताबिक करीब 600 किलोग्राम वेपन-ग्रेड प्लूटोनियम तैयार कर लिया है.
  • जी हां इस रिपोर्ट में अग्नि-2 और अग्नि-1 जैसी मिसाइलों को जिक्र किया गया है.
  • जिसकी क्षमता 2,000 किलोग्राम के पारंपरिक हथियार ले जाने की है.

ये भी पढ़ें, अनुष्का ने किया हैरान कर देने वाला ‘खुलासा’, बोला करण ने…

रिपोर्ट- अग्नि-4 नॉर्थईस्‍ट इंडिया से चीन के हर हिस्‍से को निशाना बना सकती है…

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें