संसद में एक बार फिर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का राज्यसभा में गैरहाजिरी का मुद्दा उठा। राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने दोनों हस्तियों की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की।

सदन नहीं आना तो दे इस्तीफा-

  • संसद में सचिन तेंदुलकर और रेखा की गैरहाजिरी का मुद्दा उठा।
  • समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा की सदस्यता खत्म करने की मांग की।
  • उनका तर्क था कि जब इन लोगों को सदन आना नहीं है तो ये इस्तीफा क्यों नहीं दे देते।
  • आगे उन्होंने यह भी मांग की कि इन्हें सदन से बाहर का रास्ता दिखाया जाए जैसे विजय माल्या को दिखाया गया था।

पहले भी उठा है यह मुद्दा-

  • यह पहली बार नहीं है सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने इस मुद्दे को सदन में उठाया है।
  • इससे पहले भी वो अपनी ऐसी मांग सदन में रख चुके है।

सचिन 23 दिन तो रेखा 18 दिन हुई हाजिर-

  • बता दें कि सचिन तेंदुलकर साल 2012 में राज्यसभा के सदस्य बने।
  • साल 2012 से अप्रैल 2017 तक 348 दिनों में सचिन केवल 23 दिन हाजिर रहे।
  • इस दौरान रेखा केवल 18 दिन ही नजर आई।
  • रेखा किसी भी सत्र में एक दिन से ज्यादा हाजिर नहीं रही।
  • जबकि सैलरी के तौर पर सचिन को 58.8 लाख रुपये दिये गये।
  • रेखा को 65 लाख रुपये दिया गया।
  • एक दिन की हाजिरी पर रेखा को तीन लाख 60 हजार रुपये मिले।
  • जबकि सचिन ने दो लाख 56 हजार पाएं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें