अगर आप रात के समय थाने पर फरियाद लेकर जाएं तो गेट पर ही पहरेदारी करते पुलिसवाले तो नजर नहीं आएंगे बल्कि जानवर पहरेदारी करते जरूर मुस्तैद दिखेंगे। जी हां! यह सुनकर आप भले ही थोड़ा अचंभित हो जाएं लेकिन (jhansi Kotwali Police Station) ये तस्वीरें इसकी हकीकत बयां कर रही हैं।

साईकिल चलाकर राजू श्रीवास्तव ने पुलिस के साथ दिए यातायात के टिप्स!

क्या है पूरा मामला?

  • दरअसल ये पूरा मामला झांसी जिले के शहर कोतवाली का मामला है।
  • कहने को तो ये कोतवाली काफी पॉस इलाके में है, लेकिन इसे देखकर आप कहेंगे कि ये तो तबेलों से भी ख़राब है।
  • कोतवाली के गेट में अगर आप शिकायत लेकर जा रहे हैं तो यहां रात में पहरेदार नहीं मिलेंगे।
  • बल्कि उनकी जगह जानवर पहरेदारी करते मिलेंगे।
  • स्थानीय लोगों की माने तो यहां गोबर और गंदगी के कारण अंदर घुसने में भी घिन आती है।
  • लेकिन वर्दीधारी खानापूर्ति के लिए जैसे तैसे ड्यूटी कर रहे हैं।

सीजेएम कोर्ट ने गायत्री के खिलाफ संज्ञान लिया!

लूट की घटनाओं से थर्राया झांसी

  • झांसी शहर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस की सक्रियता का आलम यह है कि पिछले इस सप्ताह में करीब आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाएं हो चुकी हैं।
  • लेकिन सक्रियता की ताल ठोंकने वाली पुलिस को बदमाश आये दिन चुनौती देकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
  • असलियत यह है कि पुलिस इन वारदातों पर लगाम नहीं लगा पा रही है।

हाई कोर्ट: मुख्य सचिव देखें दो IAS पर शिकायत का मामला!

एसएसपी को सम्मान का शौक

  • बताया जा रहा है कि झांसी के एसएसपी अजय शुक्ल को सम्मान का बड़ा शौक है।
  • इसीलिए पिछले दिनों फिरोजाबाद जिले से कथित तौर पर अपहरण किये गए कारोबारी संजीव गुप्ता की बरामदगी के बाद झांसी के व्यापारियों ने एसएसपी का सम्मान किया।
  • इससे वह बहुत खुश दिखे लेकिन जब फिरोजाबाद पुलिस ने कारोबारी और उसकी पत्नी को अपहरण का नाटक करने के आरोप में (jhansi Kotwali Police Station) गिरफ्तार कर लिया तो लोगों ने खूब खिल्ली उड़ाई।

फिरोजाबाद: कारोबारी संजीव गुप्ता पत्नी सहित गिरफ्तार!

 

https://youtu.be/sqw7HphX85Q

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें