[nextpage title=”logo hidden meaning” ]

दुनिया में जितनी भी कंपनियां है, सब खुद की ब्रांड इमेज के लिए लोगो तैयार करती है. लोगो से कंपनियां पब्लिक के बीच अपनी साख बनती है. कंपनियां ऐसा लोगों तैयार करती है जो पब्लिक के दिमाग पर हिट करे. इसके लिए कंपनियां लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करती है. लेकिन लोगो वास्तव में जैसे दिखते है, उनकी सच्चाई और मायने उससे कहीं अधिक होते है. सच्चाई तो यह है कि लोगो का शेप, कलर, डिज़ाइन हर चीज़ का एक अलग ही मतलब होता है. तो चलिए आज हम आपको कुछ कंपनियों के लोगो में छुपे राज के बारे में बताते है…

[/nextpage]

[nextpage title=”logo hidden meaning” ]

अमेज़न-

amazon

  • अगर आप अमेज़न का देखेंगे तो शायद इसमें कुछ खास नहीं नज़र आएगा.
  • लेकिन अगर ध्यान दे तो इसके लोगो में छिपे राज को समझ पाएंगे.
  • नारंगी रंग का बना यह एरो स्माइल को दिखाता है.
  • इसका मतलब है कि कंपनी अपने कस्टमर्स को हमेशा संतुष्ट और खुश देखना चाहती है.
  • इसके अलावा यह एरो ‘a’ से शुरू होकर ‘z’ पर खत्म होता है.
  • इसका मतलब है कि कंपनी ‘a’ से ‘z’ तक हर सामना बेचती है.

एप्पल-

apple logo

  • एप्पल के लोगो बाइबिल की ‘एडम एंड ईव’ की कहानी से लिया गया है.
  • लोगो में बना कटा सेब ‘ज्ञान का पेड़’ के फल को दर्शाता है.
  • कंपनी इस के ज़रिए अपनी तकनीक और नवीनता को दर्शाना चाहती है.
  • लोगो में सेब को दाहिनी ओर से कटा दिखाया है.
  • इसका मतलब है कि कंपनी सही दिशा में जा रही है.

[/nextpage]

[nextpage title=”logo hidden meaning” ]

बास्किन रॉबिन्स-

baskin robbins

  • दुनिया भर में 30 से अधिक देशों में बास्किन रॉबिन्स की आइसक्रीम बिकती है.
  • लेकिन क्या कभी अपने इसके लोगो को ध्यान से देखा.
  • अगर आप इसके लोगो को ध्यान से देखे तो इसमें ‘BR’ वाले हिस्से में गुलाबी रंग का ’31’ नंबर नज़र आएगा.
  • यह ’31’ नंबर बास्किन रॉबिन्स की 31 अलग-अलग फ्लेवर की आइसक्रीम के स्वाद है जो बाज़ारों उपलब्ध है.

एल जी (LG)-

 

LG COMPANY LOGO

  • दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी का लोगो व्यक्ति के चेहरे के स्टाइलिश छवि को दर्शाता है.
  • कंपनी के मुताबिक, यह लोगो कंपनी और ग्राहक के रिश्ते बनाए रखने की अपनी आकांक्षा को दिखाता है.
  • ‘LG’ का फुल फॉर्म है ‘लाइफ इस गुड’.

[/nextpage]

[nextpage title=”logo hidden meaning” ]

पेप्सी-

Logo Pepsi

 

कोका-कोला-

cocacola

  • कोका-कोला के लोगो को करीब से देखे तो ‘o’ और ‘l’ के बीच जगह दिखती है.
  • ध्यान से देखे तो डेनमार्क का झंडा दिखेगा.

[/nextpage]

[nextpage title=”logo hidden meaning” ]

बीएमडब्ल्यू-

BMW-Logo

  • बीएमडब्ल्यू केवल एक कार नहीं है, एक बड़ा ब्रांड है.
  • इसलिए इसका लोगो भी काफी खास है.
  • देखने में शायद कुछ खास न लगे पर इसके लोगो में भी काफी सरे राज छुपे है.
  • बीएमडब्लू का लोगो एक हवाई जहाज के घूमते हुए ब्लेड को दिखता है.
  • लेकिन असल सच्चाई यह है कि यह बवेरिया के ध्वज है.
  • बवेरिया जर्मनी में स्थित है.
  • यह पर बीएमडब्ल्यू की शुरुआत हुई थी.

एडिडास-

 addidas
  • कंपनी के फाउंडर का नाम एडोल्फ डेसलर है.
  • उन्ही के नाम पर कंपनी का नाम है.
  • हालाँकि इसके लोगो में कई बार परिवर्तन किया गया है.
  • लेकिन हर बाद ये काले रंग की पट्टियां रहीं है.
  • यह केवल तीन पट्टियां नहीं है.
  • इसके अन्दर छुपा है गहरा राज.
  • दरअसल यह तीन पट्टियां ट्रायंगल बनाती है.
  • यह ट्रायंगल माउंटेन याही पहाड़ को दर्शाता है.
  • जिसका अर्थ है एथलीट किसी भी चुनौती को पार कर सकता है.

[/nextpage]

[nextpage title=”logo hidden meaning” ]

हुंडई-

hyundai

  • पहली नज़र में यह लोगो देखकर यही लगेगा की कंपनी के नाम का पहला अक्षर है.
  • लेकिन इसमें भी एक राज छुपा है.
  • दरअसल इसमें दो लोग हाथ मिलाते हुए नज़र आयेंगे.
  • इनमे से एक ग्राहक है और दूसरी कंपनी है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें