उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रज़ा ‘Mohsin Raza’आज राजधानी लखनऊ के कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे. जहाँ उन्होंने अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया. दरअसल सीएम योगी की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट ने मंगलवार 1 अगस्त को सभी विवाहों के अनिवार्य पंजीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. जिसमें मुस्लिम समुदाय भी शामिल है. इसी को लेकर मंत्री मोहसिन रज़ा ने आज अपनी शादी का पंजीकरण कराने लखनऊ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.

नोटिफिकेशन आने से पहले ही कराया शादी का पंजीकरण-

  • वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा अपनी पत्नी व परिवार के साथ आज शादी का पंजीकरण कराने लखनऊ कलेक्ट्रेट पहुंचे.
  • कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचा कर उन्होंने अपनी शादी का पंजीकरण कराया.
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने शादी के पंजीकरण सरकार के नोटिफिकेशन आने से पहले ही करा लिया है.
  • इससे सभी लोगों को एक सन्देश जायेगा विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय को.
  • मोहसिन रज़ा ने बताया कि हम लोगों की शादी को 17 साल हो गए हैं.
  • इसके बाद भी हमने आज अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया है.
  • उन्होंने बताया कि हमने निकाह नामा के बाद भी शादी का पंजीकरण कराया है
  • ताकि हमारा निकाह क़ानूनी रूप से वैध रहे और इसमें कोई अड़चन न आये.

इससे सभी महिलाओ को जायेगा सन्देश -फातिमा रज़ा

  • मोहसीन रजा की पत्नी फातिमा का बयान निकाह नामा के बावजूद हम लोगो ने आज अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया है.
  • इससे सभी महिलाओ को सन्देश जायेगा वो भी आगे आये.
  • उन्होंने कहा कि सरकार ने नियम बनाये हैं उसका लाभ उठायें.
  • ख़ास तौर पर मुस्लिम महिलाए शादी का रजिस्ट्रेशन हो जाने से हम सभी महिलाओ को क़ानूनी हक़ मिलेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें