बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर सभी विधायकों को बैठक के लिए बुलाया है। जिसमें मायावती ने पार्टी के सभी विधायकों को तलब किया है। लखनऊ में बसपा विधायकों की इस बैठक को आगामी राज्यसभा और विधानपरिषद चुनावों के लिए विधायकों को एकजुट रखने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। बसपा सुप्रीमों मायावती ने इस बैठक में राज्यसभा और विधानपरिषद चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा की।

  • माल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय पर विधायकों की बैठक से पहले बसपा सुप्रीमों मायावती ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए जानकारी दी कि पार्टी के सभी विधायक हमारे साथ हैं।
  • बसपा सुप्रीमों मायावती ने सपा पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा सुप्रीमों को बसपा के एजेंडे की जानकारी नहीं है।
  • मायावती ने कहा हमारी सरकार बनने पर गुण्डों को जेल जाना होगा, अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालो को जेल भेजा जाएगा।
  • मायावती ने मथुरा हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि मथुरा हिंसा के लिए सपा की नाकामी जिम्मेदार है मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह इस मामले में सीबीआई जांच करायें। उन्होने कहा कि मथुरा केन्द्र और राज्य सरकार की लापरवाही का नतीजा है।
  • इसके साथ ही माया ने बीजेपी पर सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार सीबीआई को अपने विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है।
  • विरोधियों का मुंह बंद करने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार सीबीआई का प्रयोग कर रही है।
  • बसपा सुप्रीमों ने कहा कि मथुरा में हुई घटना पर केन्द्र द्वारा कोई एक्शन न लेना यह साबित करता है कि भाजपा और सपा दोनों ही पार्टियां अंदर ही अंदर मिली हुई हैं।
  • इस दौरान मायावती ने फिल्म उड़ता पंजाब का समर्थन करते हुए कहा कि फिल्म में पंजाब की सच्चाई दिखाई गयी है कि किस तरह से पंजाब का युवक नशे में बर्बाद हो गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें