उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते दिनों केंद्र सरकार की तर्ज पर 50 से अधिक उम्र के प्रशासनिक अधिकारियों को समय से पहले रिटायर करने की बात कही थी, हालाँकि सरकार ने ये भी कहा था कि, जो अफसर काम नहीं करना चाहते हैं या काम नहीं कर रहे हैं उन्हें लेकर सरकार यह कदम उठा सकती है। इसी क्रम में सरकार ने इस योजना के क्रियान्वयन की शुरुआत(CS summit 50 PCS) कर दी है।

50 PCS अफसरों के रिकॉर्ड तलब किये गए(CS summit 50 PCS):

  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में 50 वर्ष की आयु से अधिक अफसरों को रिटायर करने की बात कही थी।
  • जिसके तहत सरकार ने मामले पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
  • इसी क्रम में शनिवार को 50 PCS अफसरों के रिकॉर्ड तलब किये गए हैं।
  • इन सभी 50 अफसरों की उम्र 50 साल से अधिक है।
  • योगी सरकार अफसरों की दक्षता की स्क्रीनिंग करा रही है।
  • मुख्य सचिव राजीव कुमार ने इन 50 PCS अफसरों का ब्यौरा माँगा है।

नियुक्ति विभाग करा रहा है स्क्रीनिंग(CS summit 50 PCS):

  • मुख्य सचिव राजीव कुमार ने शनिवार को 50 PCS अफसरों के रिकॉर्ड तलब किये हैं।
  • जिसके बाद नियुक्ति विभाग ने अफसरों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।
  • गौरतलब है कि, ये वहीँ 50 PCS अफसर हैं जिनका रिकॉर्ड स्क्रीनिंग में ख़राब मिला है।
  • जिसके बाद योगी सरकार केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में बोझ बन चुके अफसरों को हटाएगी।

ये सिस्टम को ठीक करने का सरकार का तरीका- योगी सरकार(CS summit 50 PCS):

  • योगी सरकार ने अपनी कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को पारित किया था
  • जिसके बाद मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह मीडिया से मुखातिब हुए थे।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकार की 50 से अधिक उम्र वाले अफसरों के रिटायरमेंट से जुड़ी योजना पर बात की थी।
  • जिसमें उन्होंने कहा था कि, यह सिस्टम को ठीक करने का सरकार का तरीका है।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा था कि, सरकार के पास अपना एक सिस्टम है।

सरकार को सब पता है, कौन काम कर रहा है कौन नहीं(CS summit 50 PCS):

  • योगी सरकार ने सूबे के 50 से अधिक उम्र के अधिकारियों को रिटायरमेंट देने की तैयारी कर ली है।
  • योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस बाबत मीडिया को जानकारी दी थी।
  • जिसमें उन्होंने कहा था कि, सरकार को सब पता है कि, कौन काम कर रहा है कौन नहीं।
  • उन्होंने आगे कहा था कि, सरकार पूरे प्लान के साथ काम कर रही है।
  • साथ ही सिद्धार्थनाथ सिंह ने ये भी कहा था कि, लोगों का टैक्स यूँ ही नहीं ख़राब होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: सरकार को सब पता है, कौन काम कर रहा है कौन नहीं- सिद्धार्थनाथ सिंह

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें