अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष और स्थानीय सांसद राहुल गांधी के गुमशुदगी के पोस्टर लगे हुए है। अमेठी संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह लगे इन पोस्टरों में राहुल गांधी को ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की है। हालांकि कांग्रेस ने इसे बीजपी और आरएसएस की साजिश करार दिया है।

लगे राहुल की गुमशुदगी के पोस्टर-

  • अमेठी के जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने यह पोस्टर लगा है।
  • इस पोस्टर में लिखा है- अमेठी के माननीय सांसद राहुल गांधी अमेठी से लापता है।
  • आगे लिखा है कि सांसद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप है।
  • पोस्टर में लिखा है कि राहुल के व्यवहार से आम जनता ठगा और अपमानित महसूस कर रही है।
  • इसके अलावा राहुल गांधी की जानकारी देने वालों का उचित पुरस्कार देने की घोषण भी इस पोस्टर में की गई है।
  • पोस्टर को जारी करने वाले के स्थान पर अमेठी की जनता का नाम लिखा है।
  • बता दें कि पिछले छह महीने से राहुल गांधी अमेठी नहीं गए है।
  • अंतिम बार राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के मौके पर अमेठी गए थे।

कांग्रेस ने लगाया बीजेपी और आरएसएस पर आरोप-

  • कांग्रेस ने इसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय सेवा संघ (आरएसएस) की साजिश करार दिया।
  • साथ ही कांग्रेस ने मामले में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: समाधान मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई- राहुल गाँधी

यह भी पढ़ें: राहुल के ड्रीम प्रोजेक्ट को HC ने दिया जोर का झटका धीरे से!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें