शासन के निर्देशों के क्रम में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत नगर निगम की भूमि/सड़क एवं सार्वजनिक मार्ग/पटरी पर अनधिकृत कब्जों को हटाने की कार्ययोजना के तहत  जोनल अधिकारी संजय मंमगाई के नेतृत्व में निरीक्षक प्रवर्तन, अभियन्त्रण गैंग, जोन-2 और  पुलिस प्रशासन के सहयोग से जोन-2 स्थित नत्था होटल तिराहे से चारबाग फुटओवर ब्रिज तक चलाये गये अतिक्रमण विरोधी अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही में लगभग 75 अस्थायी अतिक्रमणों को हटवाते हुए 01 ट्रक सामान जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें:1025KM की होगी ‘नमामि गंगे’ जागृति यात्रा- CM योगी

पुलिस के सहयोग से हटाया अतिक्रमण

  • राजधानी में जगह-जगह लगे अतिक्रमण के कारण आये दिन सडकों पर जाम लगता है .
  • lda  और नगर निगम की ओर से अतिक्रमण अभियान चलाये जाने के बाद भी इससे छुटकारा नहीं मिल रहा है.
  • इसी के तहत एक बार फिर नगर निगम की ओर से अतिक्रमण अभियान चलाया गया.
  • इसमें राजेश गुप्ता के नेतृत्व में निरीक्षक प्रवर्तन, अभियन्त्रण गैंग शामिल रहां.
  • जोन-3 स्थित कपूरथला चौराहा से नीरा नर्सिंग होम होते हुए यादव लोहा भण्डार तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चला.
  • इसके अन्तर्गत की गयी कार्यवाही में भारी विरोध के बीच लगभग 56 अस्थायी अतिक्रमणों को जगह से हटाया गया.

ये भी पढ़ें:तस्वीरें: 29 जिलों के लिए रवाना हुई ‘नमामि गंगे’ जागृति यात्रा!

  • साथ ही अतिक्रमण हटवाते हुए 01 ट्रक सामान भी अधिकारीयों ने जब्त किया गया.
  • इसके बाद जोन-4 स्थित फैजाबाद रोड, कुकरैल बन्धे से पालीटेक्निक चौराहे तक अतिक्रमण अभिओयाँ चला.
  • इस अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही में लगभग 30 अस्थायी अतिक्रमणों को हटवाकर सामान जब्त किया गया।
  • उक्त निर्देशों के क्रम में ही जोन-5 स्थित अवध अस्पताल चौराहा से आलमबाग थाना चौराहा का अतिक्रमण हटवाया जाना था .
  • परन्तु पुलिस बल की उपलब्धता न होने के कारण अभियान स्थगित करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:‘चाकू भी दे दूंगा तो कुछ नहीं कर बिगाड़ पायेगी पुलिस’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें