घूमने फिरने के शौक़ीन लोगों के लिए इस साल की सर्दी कुछ ख़ास हो सकती है। सर्दियों के मौसम में यदि आप भी बाहर घूमने की योजना बना रहे हैं या फिर अगले साल मार्च तक कहीं घूमना चाहते हैं तो तैयारी शुरू कर दीजिए। अगले कुछ दिनों में विमान कंपनियां सस्ते किराए के कई आफर लेकर आ रही हैं। तीन कंपनियों ने इसी महीने ही सस्ती यात्रा के लिए अपने ऑफर उतार भी  दिए हैं।

ये भी पढ़ें :बारिश से तापमान में गिरावट, गर्मी और उमस से राहत!

कई रूटों पर सस्ते किराए का ऑफर

  • दरअसल विमान सेक्टर में यह समय लीन सीजन का होता है।
  • गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने के बाद अगले कुछ समय तक विमान सेक्टर में यात्रियों की संख्या कम होगी।
  • ऐसे में विमान कंपनियां अपने प्रशासनिक खर्चो के लिए एडवांस टिकट बुकिंग पर ऑफर लेकर आ रही हैं।
  • विमान में 20 से 30 प्रतिशत सीटें इसी ऑफर में तय की गई हैं।
  • इस आफर से जहां विमान कंपनियों के पास चार से छह माह पहले ही बुकिंग के जरिए यात्रियों का किराया पहुंच जाता है।
  • वहीं यात्रियों को अपनी एडवांस प्लानिंग करने पर सस्ता टिकट मिल जाता है।
  • विमान कंपनियां शेष बची हुई करीब सत्तर प्रतिशत सीटों की बुकिंग महंगे किराए पर करके इस घाटे को पूरा करती हैं।

ये भी पढ़ें :दिव्यांग स्वतंत्रता दिवस पर लेंगे ‘दंगल’ का मज़ा!

  • इसी लीन सीजन के चलते विमान कंपनियों के बीच मार्च 2018 तक की यात्रा के टिकट कम दाम पर बेचने की होड़ लग गयी है।
  • पिछले दिनों एयर इंडिया ने सबसे कम 2300 से 2500 रुपये में भोपाल, जयपुर और देहरादून की यात्रा करायी थी।
  • गो एयर ने भी कई रूटों पर सस्ते किराए का ऑफर दिया।
  • जबकि सिंगापुर के लिए स्कूट एयर ने भी मुंबई के बराबर किराए का ऑफर दिया।
  • जिसमें कंपनी ने छह अगस्त तक बुकिंग की थी।

ये भी पढ़ें :बसपा नेता और सपा MLC ने दिया इस्तीफ़ा!

आज तक एयर विस्तारा देगा ऑफर

  • अब एयर विस्तारा ने सस्ते सफर का ऑफर दिया है।
  • एयरलाइन ने नौ अगस्त तक कई रूटों पर बुकिंग कराने पर मार्च 2018 तक की यात्रा का ऑफर दिया है।
  • कंपनी ने दिल्ली से लखनऊ के लिए 1399 रुपये का ऑफर दिया है।
  • जबकि लखनऊ से दिल्ली के लिए कंपनी ने कोई ऑफर नहीं उतारा है।
  • इसी तरह जम्मू से श्रीनगर 799 रुपये, दिल्ली-चंडीगढ़ 1299 में।
  • दिल्ली-अमृतसर 1199, दिल्ली-लेह 2899, दिल्ली-श्रीनगर और दिल्ली-अहमदाबाद 1499 में।  दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-पुणे 2099,दिल्ली-हैदराबाद और दिल्ली- भुवनेश्वर 2399 में।और दिल्ली-गुवाहाटी 2999, दिल्ली-गोवा 2799, दिल्ली-बेंगलुरू 2599 रुपये में ऑफर दिए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें