राजधानी के मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ (girl molestation) को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये। इस दौरान जमकर अवैध असलहों से फायरिंग हुई जिसमें एक पक्ष का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज ट्रामा सेन्टर में चल रहा है। छेड़छाड़ और फायरिंग की इस घटना के आरोपियों ने एक दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

प्रशासनिक भवन में पड़ा मिला ताला, एबीवीपी का प्रदर्शन!

क्या है पूरा मामला?

  • जानकारी के मुताबिक, बीती रात भावा खेड़ा गांव मे रात करीब दस बजे बिलावल की 16 वर्षीय पुत्री आसमा (नाम काल्पनिक) शौच के लिए खेतों मे गयी थी।
  • उसी समय पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही छोटा एवं कालू, बुरी नियत से उजमा की कनपटी पर कट्टा लगाकर मक्के के खेत मे खींच ले गये।
  • आसमा के शोर मचाने पर उसका भाई शराफत अली व नशरत अली दौड़े तो कालू भाग निकला जबकि छोटा को दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया।
  • मौके से भाग कर कालू ने घरवालों को पूरी बात बताई।
  • तो शमाीम, सलीम, मुजीब, मजीद, रइीश, चुल्ली, शाहरूख आदि लोग अवैध असलहों से लैस होकर छेड़़छाड़ को लेकर मारपीट करने लगे।
  • कहा कि कहीं शिकायत करोगे तो जान से हाथ धो बैठोगे।
  • डायल 100 पर सूचना पाकर मौके पर पहॅुची पुलिस ने सुबह थाने आने को कहा।
  • वहीं दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया है कि फर्जी फॅसाने के लिए आरोपियों मे से किसी एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग की जिसकी एक गोली विपक्षियों के साथी को लगी।

वीडियो: महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप तो डॉक्टर ने की धुनाई!

जान से मारने की नियत से किया फायर

  • वहीं फायरिंग से घायल हुए नौशाद उर्फ कल्लू के भांजे शमीम अली ने थाने मे दी गयी तहरीर मे जो आरोप लगाया है।
  • उसके अनुसार नौशाद ऐरा के सामने एक दूध डेरी मे काम करके रात करीब डेढ़ बजे घर वापस लौटे तो जैसे ही घर के सामने आए उसी समय गांव के ही मुनीस, इरफान, अशरफ, नशरफ व ग्राम पड़री थाना संडीला हरदोई का रहने वाला रईश ने जान से मारने की नियत से मेरे मामू पर फायर कर दिया।

सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले जेई के खिलाफ FIR दर्ज!

  • गोली बांए कंधे मे लगी है।
  • उसके बाद पीड़ि़त के चिल्लाने पर गांव वाले इकट्ठा हो गये।
  • घायल को नौशाद को थाने लाये जहां से पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मलिहाबाद भेजा।
  • घायल की हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

साढ़े तीन साल बाद 25,000 दंड वसूली के आदेश!

  • सूत्रों की मानें तो गत वर्ष मई में नौशाद की भांजी को आरोपियों के परिवार का एक युवक भगा ले गया था।
  • तब से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही है।
  • प्रकरण में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर (girl molestation) एक दूसरे के विरूद्व सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है।

विद्युत उपभोक्ताओं की दरों में वृद्धि पर बड़ा खुलासा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें