उत्तर प्रदेश के गजियाबाद में गुरूवार को उस वक़्त हडकंप मच गया जब बिहार के बक्सर ज़िले के ज़िलाधिकारी का शव संदिग्ध अवस्था में गाज़ियाबाद के रेलवे ट्रैक पर मिला है. बता दें कि डीएम मुकेश पांडे 2012 बैच के आईएएस अफसर थे. जिनका का शव कल ग़ाज़ियाबाद स्टेशन से क़रीब एक किलोमीटर दूर कोटगांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है.

ये भी पढ़ें : महाराजगंज: इन 18 अफसरों पर चला सीएम का फरसा!

दिल्ली के 7 स्टार होटल के कमरे में मिला सुसाइड नोट-

mukesh pandey buxar dm suicide note
mukesh pandey buxar dm suicide note
  • बक्सर डीएम मुकेश पांडेय का शव कल गाज़ियाबाद के रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में मिला.
  • 2012 बैच के IAS अफसर रहे मुकेश पांडेय बिहार के रहने वाले थे.
  • मुकेश पांडेय की पहली पदस्थापना पिछले ही हफ्ते बक्सर डीएम के रूप की गई थी.

ये भी पढ़ें :पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर लगा रक्तदान शिविर!

  • दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी की माने तो शुरुआती जांच में पता चला है कि पांडेय बुधवार को नई दिल्ली आये थे.
  • गौरतलब हो कि इस दौरान पुलिस ने मुकेश पांडेय का सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
  • ये नोट पुलिस ने दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित 7 स्टार होटल लीला के कमरा संख्या 742 से बरामद किया है.

घर वालों से चल रहा था तनाव-

  • दिल्ली पुलिस से सूत्रों की माने तो जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि मुकेश पांडेय का घर वालों से तनाव चल रहा था.
  • बता दें कि मुकेश पांडेय के घर में आये दिन घरेलू झगड़े होते रहते थे.
  • जिसके चलते न तो उनकी पत्नी खुश थी और न ही इन झगड़े से अभिभावक.
  • ऐसे में मुकेश पांडेय ने आत्महत्या करने जाने के पहले अपने घर टेलीफोन से एक संदेशा भेजा था.

ये भी पढ़ें :वीडियो :कक्षा 4 की बच्ची से दुष्कर्म का मामला निकला फर्जी!

  • जिसमे उन्होंने जिन्दगी से तंग आ जाने और अच्छाई से विश्वास उठ जाने की बात की थी.
  • इस सदेश में पांडेय ने यह भी बता दिया था कि वे दिल्ली में आत्महत्या करने जा रहे हैं.
  • ऐसे में इस सन्देश के मिलते ही परिवार वाले बेचैन हो गए थे.
  • जिसके बाद बिहार से किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दिल्ली पुलिस को संपर्क साधा था.
  • जिसमे उन्होंने पुलिस से मदद करने को कहा था.

पुलिस की कार्रवाई में बरामद हुआ डीएम मुकेश पाण्डेय का मोबाइल-

  • जिसके बाद पुलिस ने घर भेजे गए सन्देश के आधार कार्रवाई शुरू कर दी थी.
  • इसके बाद पुलिस को ये सुसाइड नोट बरामद हुआ.
  • जिसके बाद आगे की जानकारी जुडती चली गई.
  • आगे जुडी जानकारी में जनकपुरी इलाके के होटल पिकाडिली के करीब छत से कूद कर जान देने की बात थी.
  • जिसके आधार पर पुलिस बताये स्थान पर पहुंची लेकिन वहां आत्महत्या करने की कोई निशानदेही नहीं मिली.

ये भी पढ़ें :बसपा सुप्रीमों ने ‘बीएसपी का सपना, सरकार हो अपनी’ की जगाई अलख!

  • हालांकि की पुलिस को वहां से मुकेश पांडेय का मोबाइल जरूर प्राप्त हुआ.
  • पुलिस ने आगे की करवाई करते हुए दिल्ली में सभी थानों में अलर्ट कर दिया.
  • इस बीच गाज़ियाबाद रेल पुलिस द्वारा एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर जान दे देने की जानकारी प्राप्त हुई.
  • रेल पुलिस ने जानकारी दी कि व्यक्ति देखने में ठीकठाक लग रहा है.
  • लेकिन चेहरा विक्षिप्त हो जाने के चलते पहचान नही की जा सकती है.

सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे-

  • रेलवे पुलिस की सूचना पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • जिसके बाद मिली लाश की शिनाख्त IAS मुकेश पांडेय के रूप में ही हुई.
  • गौरतलब हो कि इस दौरान मुकेश पांडेय ने एक ऐसा पुर्जा रख छोड़ा था जिससे उनकी पहचान की गई.

ये भी पढ़ें :तस्वीरों: नौकरी की मांग कर रहे B.Ed TET अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज!

  • इस दौरान गाज़ियाबाद डिप्टी एसपी रेलवे पुलिस रणधीर सिंह से भी बात की गई.
  • उन्होंने बताया कि मुकेश पांडे का शव कटी हुई अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला है.
  • पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें :तस्वीरों: नौकरी की मांग कर रहे B.Ed TET अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें