संविधान के अनुच्छेद 35ए के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद महबूबा ने कहा कि भारत का विचार जम्मू-कश्मीर के विचारों को समायोजित करना है। उन्होंने कहा कि हममें से कोई भी धारा 370 के खिलाफ नहीं जाना चाहता है।

पीएम मोदी से मिली महबूबा-

article 35a

  • कश्मीर घाटी में अनुच्छेद धारा 370 के मुद्दे पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली।
  • पीएम मोदी से मुलाकात के बाद महबूबा मुफ़्ती ने बताया कि भारत का विचार जम्मू-कश्मीर के विचारों को समायोजित करना है।
  • आगे उन्होंने कहा, ‘हममें से कोई धारा 370 के खिलाफ नहीं जाना चाहता।’
  • इससे पहले महबूबा मुफ़्ती ने गृह मंत्री राजनाथ से इससे मुद्दे पर चर्चा की थी।
  • लेकिन राजनाथ सिंह की ओर से महबूबा को कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया था।
  • महबूबा मुफ़्ती चाहती हैं कि केंद्र सरकार अनुच्छेद 35ए को चुनौती देने वाली याचिका का विरोध करें।

यह भी पढ़ें: हमारे जज्बातों के साथ जुड़ी है धारा 370: जम्मू-कश्मीर CM

अनुच्छेद 35ए को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती-

  • बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 35ए को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।
  • साथ ही इसे निरस्त करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, केंद्र को नोटिस!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें