[nextpage title=”news” ]

हम अपने घर में कई बार कुछ ऐसी छोटी-छोटी चीजें नजरअंदाज कर बैठते हैं. बता दें कि बच्चे हों या बड़े सभी को जमीन पर घुटने मोड़ कर बैठने की आदत होती है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि बच्चो का इस तरह से बैठना बहुत ज्यादा ही खतरनाक हो सकता है. जी हां तस्वीर में दिख रहा बच्चा (children sitting) जिस अंदाज में बैठा है, उसे ‘W सिटिंग’ कहते हैं. लेकिन अगर आपका बच्चा इस तरह से बैठा है, तो उसके साथ बहुत ही ज्यादा खौफनाक हो सकता है…

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

सावधान रहें (children sitting):

  • बता दें कि तस्वीर में दिख रहा बच्चा जिस अंदाज में बैठा है, उसे ‘W सिटिंग’ कहते हैं.
  • जी हां इसमें बच्चे अपने पैरों को इस तरह मोड़कर बैठते हैं कि उनके पैर W की तरह दिखते हैं.
  • आपको बता दें कि बहुत सारे बच्चों को इस तरह से बैठने की आदत होती है.
  • वहीँ घर के लोग इस नार्मल समझ कर अनदेखा कर देते हैं.
  • लेकिन आपको बता दें कि इस तरह से बैठना उनके लिए काफी खतरनाक हो सकता है.
  • जी हां अगर आपको कोई बच्चा इस तरह से बैठा दिखे, तो उसे तुरंत रोके.
  • बच्चे के पैर को तुरंत ही सीधा कर दें, नहीं तो बच्चे को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

हो सकती है ये नुकशान:

  • ‘W सिटिंग’ में बैठना बच्चों (children sitting) के लिए काफी खतरनाक होता है.
  • बता दें कि इसकी वजह से बच्चों के हिप्स, घुटनों और एड़ियों पर काफी स्ट्रेस पड़ता है.
  • वहीं उसे अपनी आगे की लाइफ में रीढ़ से संबंधित कई तरह की बीमारियां भी हो जाती हैं.
  • आपको बता दें कि इस पोज में बैठने वाले ज्यादातर बच्चे बड़े होने पर हड्डियों की बीमारी के शिकार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: ये हैं इंडिया की सुपर हॉट फिटनेस मॉडल!

ये भी पढ़ें, बूझो तो जाने: इस तस्वीर में छिपी है लड़की, जिसे 100 में 5 लोग ही ढूंढ पाए हैं!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें