धर्मेंद्र यादव-गेेल (तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की सहायता से डीएसडी इलेवन,लखनऊ की टीम ने लखनऊ में आयोजित इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) का खिताब शानदार अंदाज में अपने नाम कर लिया। बीबीडी यूनिवर्सिटी स्थित डॉ.अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में खेले गए फाइनल में डीएसडी लखनऊ ने समाधानपुर बीकेटी को 16 रन से मात देकर आईजीसीएल के सातवें संस्करण की विजेता बनी। समाधानपुर की ओर से टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें: सही राह पर महिला क्रिकेट : झूलन गोस्वामी

 खेली जबरदस्त पारी

  • बारिश के चलते यह मैच 12-12 ओवर का खेला गया।
  • जिसमें डीएसडी लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में छह विकेट गंवाकर 61 रन बनाए।
  • टीम से हरीश यादव ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 17 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली।
  • हरीश ने अपनी पारी में तीन छक्के व एक चौका भी जड़ा।
  • वही महेश ने 13 रन (14 गेंद, दो छक्के) जोड़े। इसके अलावा नुमान व धीरज ने 5-5 रन तथा विनीत ने तीन रन जोड़े।
  • समाधानपुर से आलमदार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:प्रो कबड्डी लीग के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान

  • मनीष द्वितीय ने दो ओवर में 14 रन देकर एक विकेट झटका।
  • जवाब में समाधानपुर बीकेटी की टीम निर्धारित ओवर में 45 रन ही बना सकी।
  • टीम की लचर बल्लेबाजी का आलम यह रहा कि मनीष यादव (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
  • डीएसडी इलेवन से धर्मेंद्र यादव (गेल)  ने तीन ओवर में चार रन देकर बीकेटी के तीन बल्लेबाजों को पवैलियन लौटाया।
  • धीरज यादव ने दो ओवर में चार रन देकर दो विकेट चटकाए। सौरभ बंगाली व हुसैन को एक-एक विकेट मिला।
  • समापन समारोह में लीग की विजेता डीएसडी इलेवन को विजेता ट्राफी व एक लाख रूपए नकद।
  • उपविजेता समाधानपुर बीकेटी को उपविजेता ट्राफी  50 हजार रूपए का नकद पुरस्कार मिला।
  • वहीं मैन ऑफ द सीरीज डीएसडी इलेवन के धीरज सिंह (196 रन व 12 विकेट) को 25 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया।
  • आईजीसीएल के चेयरमैन डॉ.अनुराग सिंह भदौरिया ने बताया कि इस मैच के स्टार आठ प्लेयर्स में से पांच को कोकाकोला कंपनी की होर्डिंग पर जगह दी जाएगी।

    आईजीसीएल लखनऊ के स्टार प्लेयर्स

  • धीरज सिंह (डीएसडी इलेवन): 196 रन व 12 विकेट
  • धर्मेंद्र कुमार-गेल (डीएसडी इलेवन): 102 रन व सात विकेट
  • मनीष कुमार (बीकेटी): 76 रन
  • मोहित सिंह (रैपिड इलेवन): 42 रन व नौ विकेट
  • अजय पाल (रैपिड इलेवन): 55 रन व तीन विकेट
  • अजय सिंह (चांदन वारियर्स): 92 रन

    रोशनी बैंड ने बाँधा समां 

  • बारिश के बाद लखनऊ के रोशनी बैंड ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
  • फिल्म अभिनेत्री वलूचा डिसूजा व अभिनेत्री ब्रूना अब्दुल्लाह भी यहाँ मौजूद रहीं।
  • इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग आईजीसीएल केे सातवे संस्करण का फाइनल लखनऊ डॉ.अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में हुआ।
  • इन सितारों ने ग्रामीण क्षेत्रों के इन युवाओं के हौसले को सराहा।
  • सबसे पहले स्टेज पर लखनऊ की प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर अनुपमा राग व उनके रोशनी बैंड ने कमान संभाली।
  • कई हिट गानों की प्रस्तुति देकर दर्शको से भरे स्टेडियम में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
  • आईजीसीएल के थीम सांग बल्ला घुमाएंगे किस्मत बनाएंगे की धुन गुनगुनायी।
  • उसके बाद अनुपमा राग व उनके बैंड ने सबसे पहले जिया जिया रे जिया गाने की प्रस्तुति दी।
  • फिर इसके बाद उन्होंने कजरा मोहब्बत वाला और फिल्म आशिकी का गाना गाया।
  • इस दौरान जोश में डूबे जहां स्टेज के सामने लोग थिरकते रहे वहीं कुछ स्टूडेंट स्टेज पर भी पहुंच गए और गानों पर जमकर थिरके।
    ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की वार्निंग, अगर रहे एब्सेंट तो कट सकता है टिकट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें