गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इन्सेफेलाइटिस बीमारी हमेशा ही गम्भीर विषय रही है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह यूपी का के इस अस्पताल में इस जटिल बीमारी से लड़ने के लिए तैनात डॉक्टर्स काफी अनुभवी होते हैं. आइये इस अस्पताल से जुड़े इन्सेफेलाइटिस बीमारी के बारे में भयावह आंकड़ों के बारे में जानते हैं.

हमेशा से जानलेवा इन्सेफेलाइटिस-

  • नवजात शिशुओं के लिए इन्सेफ़ेलाइटीस हमेशा ही एक जानलेवा बीमारी साबित होती आई है.
  • डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (NVBDCP) के मुताबिक़ वर्ष 2010 से अगस्त 2017 तक यूपी में इन्सेफ़ेलाइटीस के 26,686 मामले सामने आये थे.
  • इनमें से 24,668 मामले एक्यूट इन्सेफ़ेलाइटीस सिंड्रोम (AES) के और 2,018 मामले जापानी इन्सेफ़ेलाइटीस (JE) के थे.
  • इनमें से एक्यूट इन्सेफ़ेलाइटीस सिंड्रोम के 4,093 मरीजों की उसी दौरान मौत हो गई थी.
  • वहीं दूसरी ओर 308 मरीजों की मौत जापानी इन्सेफ़ेलाइटीस की वजह से हो गई थी.
  • इन्सेफेलाइटिस की भयावहता को देखते हुए 2006 में WHO ने इसे घटक बीमारी की श्रेणी में दर्ज किया था.
  • एक आंकड़े के मुताबिक, बीआरडी मेडिकल कॉलेज आने वाले करीब 80 फीसदी बच्चों में इन्सेफ़ेलाइटीस की समस्या होती है.
  • वर्ष 1978 में जब इस बीमारी के वायरस के बारे में पता चला था तब तक सिर्फ गोरखपुर में ही करीब छह गजार बच्चों की मौत हो गई थी.
  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पूर्व में हुए एक सर्वे के मुताबिक, वहां भर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से आये मरीजों में तीन माह की उम्र से लेकर 15 बरस की आयु के बच्चों की संख्या अधिक थी.
  • वे सभी उस समय इन्सेफ़ेलाइटीस रोग से ही ग्रसित थे.
  • एक अन्य सर्वे में पाया गया कि प्रतिवर्ष 2000 एक्यूट इन्सेफ़ेलाइटीस सिंड्रोम के मरीज बीआरडी अस्पताल में भर्ती होते हैं.
  • इनमें से 20-25 प्रतिशत मरीजों की मौत हो जाती है.

यह भी पढ़ें: कुशीनगर: इंसेफेलाइटिस टीकाकरण की सीएम योगी ने की शुरुआत!

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में योगी सरकार का इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान फेल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें