राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित रामाधीन इंटर कॉलेज में हर वर्ष लगने वाला गणेश उत्सव इस बार (ganesh chaturthi 2017)  गोमती नदी के किनारे झूलेलाल पार्क में मनाया जायेगा। इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गईं हैं।

ganesh chaturthi 2017

  • झूलेलाल पार्क में इसका आयोजन यातायात और भीड़ को देखते हुए किया गया है।
  • गणेश उत्सव की तैयारियों को लेकर मूर्तिकार मूर्तियों के निर्माण में जुट गए हैं।
  • शहर के कई इलाकों में दुकानों पर मूर्तियों का निर्माण शुरू हो गया।

ganesh chaturthi 2017

कॉल सेंटर में आतंकी छ‌िपे होने की सूचना पर STF ने की घेराबंदी

कई थीम पर होगा पंडाल

  • गणेश प्राकट्य कमेटी के संरक्षक भारत भूषण व महामंत्री सतीश अग्रवाल ने बताया कि, इस बार पंडाल की थीम ‘क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया’ है।
  • इसके अलावा हिंदुस्तान विश्व गुरु की ओर, आतंकवाद, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित थीम होगी।

ganesh chaturthi 2017

टीचर्स ने बच्चों के साथ मनाया ‘स्वतंत्रता दिवस’ समारोह

10 करोड़ रुपये का पंडाल का बीमा

  • उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी पूरा पंडाल वातानु‍कू‍लित बनाया जा रहा है।
  • इसके साथ पंडाल वाटर प्रूफ भी है।
  • उन्होंने बताया कि हनुमान सेतु से मनकामेश्वर मंदिर तक के मार्ग को एलईडी लाइटों से सजाया जायेगा।

ganesh chaturthi 2017

  • भक्तों की भीड़ को देखते हुए इस बार झूलेलाल पार्क में इसका आयोजन किया गया है।
  • उन्होंने बताया कि पूरे उत्सव के दौरान करीब 18 लाख रुपये का खर्च आता है।
  • इसलिए इस बार भी भव्य पंडाल का 10 करोड़ का बीमा कराया गया है।

ganesh chaturthi 2017

लखनऊ मेट्रो ने मनाया 71वां स्वतंत्रता दिवस!

सीसीटीवी की ‍निगरानी में होगा उत्सव

  • उन्होंने बताया कि गणेश उत्सव के दौरान पंडाल में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त आते हैं।
  • भक्तों की जिंदगी के सभी विघ्न दूर करने के लिए मूसक पर सवार होकर गणपति बप्पा हर साल चतुर्थी के दिन खुशियों की सौगात लेकर आते हैं।

ganesh chaturthi 2017

  • उनके स्वागत के लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
  • पूरा उत्सव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा।
  • पंडाल के अंदर और बाहर करीब तीन दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे।

ganesh chaturthi 2017

लखनऊ मेट्रो को CMRS का मिला प्रमाण पत्र

महोत्सव में लगेंगे 100 स्टॉल

  • भारत भूषण ने बताया कि इस बार गणेश उत्सव को महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
  • 25 अगस्त से 5 सितंबर तक चलने वाले इस भव्य आयोजन के दौरान झूलेलाल पार्क में ही 100 अलग-अलग तरीके के स्टॉल लगाए जायेंगे।

ganesh chaturthi 2017

  • इन स्टॉल्स पर फ़ूडकोट, बच्चों के सामान सहित हर चीज उपलब्ध रहेगी।
  • उन्होंने बताया कि इस आयोजन में भक्तों की भीड़ अधिक रहती है और आईटी चौराहे के पास मेट्रो निर्माण का काम चल रहा है।

ganesh chaturthi 2017

  • इसलिए इसका (ganesh chaturthi 2017) आयोजन झूलेलाल पार्क में किया जा रहा है।

ganesh chaturthi 2017

भाजपा सांसद रेखा वर्मा नहीं फहरा पाईं तिरंगा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें