[nextpage title=”news” ]

रेप केस मामले में दोषी करार दिये गये डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के भाग्य पर विशेष सीबीआई कोर्ट फैसला आ गया है. बता दें 25 अगस्त को राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया गया था. जिसके बाद पंचकूला समेत हरियाणा और आस-पास के राज्यों में हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में 38 लोगों की मौत हो गई जबकि 264 लोग घायल हो गये. वहीँ अब अब इस पर योग गुरु बाबा राम देव (baba ramdev statements) का बड़ा बयान आ गया है.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

10 साल की मिली सजा (baba ramdev statements):

  • रोहतक के सुनारिया जेल में विशेष अदालत लगाकर राम रहीम को सजा सुनाया गया.
  • सीबीआई के जज जगदीप सिंह ने रेप केस के दोषी राम रहीम को सजा सुनाई है.
  • जज जगदीप सिंह ने बलात्कार के गुनाह में राम रहीम को 10 साल कैद की सजा सुनाई है.
  • राम रहीम को IPC की धारा 376 (यौन उत्पीड़न), के तहत यह सजा सुनाई गई.
  • इसके साथ ही धारा 511 और 506 के तहत भी सजा मिली है.
  • इसके साथ ही गुरमीत पर 65,000 का जुर्माना भी लगा.
  • यह पहला मौका है, जब हरियाणा के किसी जेल परिसर में अदालत लगाकर सजा सुनाई गई.

बाबा को लेकर बोले रामदेव:

  • बलात्कारी बाबा को लेकर योग गुरु बाबा राम देव ने कहा कि न्याय में देर हो सकती है अंधेर नहीं.
  • कहा कि हमारी न्याय व्यवस्था इतनी मजबूत हो चुकी है कि कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है.
  • उन्होंने कहा आरोप लगाने से कोई अपराधी नहीं हो जाता है.
  • अगर कोर्ट ने सजा दी है तो आप अपराधी है और गलती की है तो भुक्तो.
  • साथ ही उन्होंने से किये गए सवालों पर बोलै कि इसमें हम दूसरे लोगों को बीच में क्यों लाते हैं.
  • उन्होंने राम रहीम को लेकर कहा कि अगर वो निर्दोष है तो उन्हें भयभीत नहीं होना चाहिए.
  • वहीँ अगर वो दोषी हैं तो जो सजा मिले उसे शिवकारना चाहिए.
  • कोई भी ताकतवर गुनाह करके बच नहीं सकता है.
  • उन्होंने कहा कि अच्छी बात है बड़ा फैसला आया.

ये भी पढ़ें, लोग कोर्ट के फैसले का सम्मान करें: अमरिंदर सिंह

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें