कानपुर- हॉर्न बजाने पर पास न दिए जाने पर दबंगो ने बाइक सवार युवक की जमकर की पिटाई,बीच सड़क पर ही चलता रहा काफी देर तक दंगल,सूचना के बाद भी मौके पर नही पहुंची पुलिस, बर्रा थाना क्षेत्र के सचान चौराहे के मामला.
पास नही दिए जाने पर दबंगो ने बाइक सवार को पिटा
