[nextpage title=”सीएम” ]

गुजरात चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस सत्ता में वापसी की पूरी कोशिश कर रही है. वहीँ नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर कब्ज़ा करने की कोशिश में है. चुनाव से पूर्व एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने ओपिनियन पोल किया. इसमें कई हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं.

गुजरात का ओपिनियन पोल:

[/nextpage]

[nextpage title=”सीएम” ]

एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने गुजरात चुनाव से पहले ओपिनियन पोल किया है.

रूपाणी सीएम की पहली पसंद:

  • ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी फिर सरकार बनाती दिख रही है.
  • जबकि कांग्रेस की स्थिति पहले भी ख़राब नजर आ रही है.
  • विजय रूपाणी गुजरात में सीएम की पहली पसंद हैं.
  • विजय रूपाणी 24 फीसदी लोगों की पसंद हैं.
  • जबकि सीएम के रूप में नरेन्द्र मोदी 7 फीसदी लोगों की पसंद हैं.
  • वहीँ आनंदीबेन पटेल 5 फीसदी लोगों की पसंद हैं.
  • केवल 2 फीसदी लोग ही चाहते हैं कि भरत सिंह सोलंकी गुजरात के सीएम बनें.

कांग्रेस की हालत ख़राब:

  • ओपिनियन पोल के मुताबिक, अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी को 144 से 152 सीटें मिल सकती हैं.
  • वहीँ कांग्रेस को 26 से 32 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है.
  • जबकि अन्य को 3 से 7 सीटें ही मिलने की उम्मीद है.

कच्छ-सौराष्ट्र  

कुल सीट-54

बीजेपी- 65 %
कांग्रेस- 26 %

अन्य-09 %

मध्य गुजरात :

कुल सीट- 40

बीजेपी- 56 %
कांग्रेस- 30 %
अन्य- 14 %

उत्तर गुजरात :

कुल सीट-53

बीजेपी- 59 %
कांग्रेस- 33 %
अन्य- 08 %

दक्षिण गुजरात:

कुल सीट- 35

बीजेपी- 54 %
कांग्रेस- 27 %
अन्य- 19 %
अन्य- 09 %

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें