मध्य प्रदेश में बीते तीन दिनों में हुई बारिश से सूबे में बारिश की स्थिति में कुछ सुधार आया है, लेकिन यह औसतन बारिश से लगभग 140 मिलीमीटर कम है। आधिकारिक तौर पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एक जून से 30 अगस्त तक राज्य में 606.3 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य तौर पर औसत बारिश 746.2 मिमी होती है।

यह भी पढ़ें… मुंबई : भारी बारिश में लापता हुए डॉक्टर का मिला शव

दर्ज की गई सामान्य से कम बारिश :

  • राज्य के 51 जिलों में से 27 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।
  • आधिकारिक ब्यौरे के अनुसार, राज्य के दो जिलों रतलाम व खंडवा में सामान्य से 20 प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
  • प्रदेश के 22 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य बारिश दर्ज हुई है।
  • कम वर्षा वाले जिलों की संख्या 27 है।

यह भी पढ़ें… दिल्ली में छाई बदली, बिहार में बारिश के आसार

22 जिलों में सामान्य औसत रही बारिश :

राज्य के 22 जिले कटनी, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, गुना, सीहोर, राजगढ़ और होशंगाबाद ऐसे हैं, जहां बारिश सामान्य औसत की रही है।

यह भी पढ़ें… भारी बारिश और जलभराव से थमी मुंबई, हाई-टाइड की चेतावनी

27 जिलों में बारिश औसत से कम हुई :

वहीं- जबलपुर, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, सिवनी, मण्डला, डिण्डोरी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, शहडोल, उमरिया, देवास, शाजापुर, मुरैना, श्योपुर, भिण्ड, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, भोपाल, रायसेन, विदिशा, हरदा और बैतूल सहित 27 जिले ऐसे हैं, जहां बारिश औसत से कम हुई है।

यह भी पढ़ें… बारिश न होने से बढ़ी उमस!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें