जिला अस्पताल में बत्ती हुई गुल,मोबाइल टार्च की रोशनी में हुआ उपचार

-जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लापरवाही का मामला आया सामने
-दर्द से कराहते मरीज का हुआ मोबाइल टार्च की रोशनी में इलाज
-आधे घण्टे तक वार्ड की बिजली रही गुल
-मोबाइल टार्च की रोशनी में इलाज का वीडिओ वायरल
-तीमारदारों ने बनाया वीडियो किया वॉयरल
-अक्सर जिला अस्पताल में इस तरह की घटनाएं आ रही सामने

हरदोई के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज में लापरवाही को लेकर सख्त हिदायतों के बावजूद जिम्मेदार बाज नहीं आ रहे हैं। जिला अस्पताल में लापरवाही का ऐसा ही नजारा दिखा।बिजली न होने और दर्द से कराह रहे मरीज का उपचार टार्च और मोबाइल फोन की रोशनी में हुआ। अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही के आगे मरीज बेबस और तमाशबीन बने रहे।दरअसल यहां बिजली गुल हो गयी इसके बाद ओपीडी सहित वार्डों में अंधेरा छा गया।बता दें कि जिला अस्पताल में बिजली के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी है और इस मद में हर माह लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, बावजूद अंधेरे में इंजेक्शन लगाना समझ से परे रहा। पर्याप्त रोशनी के अभाव में कोई चूक होती तो कौन जिम्मेदार होता।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें