उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अचानक बीमार पड़ने के कारण उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें… उत्तराखंड विधानसभा चुनाव : हरीश रावत को मिली करारी हार!

गंगाराम अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम रावत :

  • दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में जानकारी दी।
  • अस्पताल प्रशासन ने शुक्रवार को बताया कि रावत को देहरादून के एक अस्पताल से लाकर गुरुवार शाम दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • उन्हें पैर में दर्द की शिकायत थी।
  • चिकित्सकों ने बताया, रावत के पैर में रक्त का थक्का जम गया है।
  • उनका डीप वेन थ्रोम्बोसीस का इलाज किया जा रहा है।
  • गंगाराम अस्पताल में दाखिल कराने से पहले कांग्रेस नेता को मंगलवार को देहरादून के कम्बाइंड मेडिकल इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें… चुनाव के लिए पूरी तरह स्वस्थ हूं-हरीश रावत

दून मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज :

  • पूर्व सीएम हरीश रावत को पैर में दर्द की शिकायत थी।
  • जिसका इलाज वह दून मेडिकल कॉलेज में करा रहे थे।
  • 29 अगस्त की रात को पैर में असहनीय दर्द होने के कारण उन्हें सीएमआई में भर्ती कराया गया।
  • उन्हें गुरुवार को जौलीग्रांट से दिल्ली ले जाया गया।
  • पूर्व सीएम को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है।

यह भी पढ़ें… उत्तराखंड : राहुल गाँधी-हरीश रावत के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला हुआ दर्ज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें