उत्तराखंड के लम्बागढ़ के रास्ते पर भूस्खलन से मंगलवार को बद्रीनाथ राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। बताया जा रहा है कि तीर्थयात्री सुरक्षित हैं लेकिन फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: भूस्खलन से तबाही, 46 लोगों की मौत

बद्रीनाथ राजमार्ग अवरुद्ध-

  • भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ राजमार्ग अवरुद्ध हो गया।
  • अधिकारियों ने बताया, ‘मलबे को हटाने का काम चल रहा है।’
  • उन्होंने बताया कि कुछ समय में मार्ग साफ हो जाएगा।
  • बद्रीनाथ के आसपास की पहाड़ियों में मंगलवार को मौसम की पहली बर्फबारी देखी गई।
  • पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा और बद्रीनाथ सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है।
  • क्षेत्रीय मौसम विभाग ने बुधवार तक और अधिक बारिश का अनुमान जताया है।
  • अधिकारियों ने बताया कि पिथौरागढ़ में जॉलजीवी-मुन्सयारी मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: भूस्खलन से कैलाश मानसरोवर और बद्रीनाथ यात्रा बाधित

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: भूस्खलन से मंदिर को पहुंचा नुकसान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें