सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक की लड़ाई लड़ रही पश्चिम बंगाल की इशरत जहां के दो बच्चे अचानक गायब हो गये हैं। उन्होंने इस मामले में हावड़ा के गोलाबाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि इशरत जहां के चार बच्चे हैं।
यह भी पढ़ें… तीन तलाक : इन पांच वीरांगनाओं ने दिलाई मुक्ति
इशरत जहां के बारे में…
- इशरत जहां (30) पश्चिम बंगाल के हावड़ा की रहने वाली हैं।
- वह तीन तलाक मामले को ले कर सुर्खियों में आईं।
- उनके पति ने दुबई से ही फोन पर तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया।
- इसके बाद उन्होंने साल 2016 में सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया।
- उनके चार बच्चे हैं।
- उन्होंने अपने पति पर बच्चों को जबरन अपने पास रखने का आरोप लगाया है।
- इशरत के पति ने दूसरी शादी कर ली है।
- मगर इशरत की जिंदगी को अधर में छोड़ रखा है।
- उन्होंने कोर्ट से अपने बच्चे वापस दिलाने की मांग की है।
ये भी पढ़िए… जानें तीन तलाक पर दिग्गजों ने क्या कहा…
तीन तलाक से मुक्ति दिलाने में इशरत का भी नाम :
- तीन तलाक पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त को ऐतिहासिक फैसला सुनाया।
- इसे मुस्लिम महिलाओं के हक़ की लड़ाई की जीत भी कहा जा रहा है।
- इस कुप्रथा की आवाज बनकर SC में मामला पहुंचाने वाली पांच वीरांगनाओं में इशरत जहां भी शामिल हैं।
ये भी पढ़िए… तीन तलाक़ : महिलाओं को इनसे भी मिले मुक्ति