Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अपनी शादी से पहले हुए मेंहदी समारोह में भी बेहद हॉट दिखी बालीवुड की यह हॉट ‘बिल्लो रानी’, देखे तस्वीरे

अपनी हॉट अदाओं की वजह से भारतीय सिनेमा जगत में अपने आपको स्‍थापित करने वाली बालीवुड की हॉट अभिनेत्री बिपाशा बसु आज अपने प्रेमी करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी रचाने वाली है। आज होने वाली इस शादी से पहले बिपाशा के घर में एक मेहंदी समारोह का आयोजन भी हुआ । इस कार्यक्रम में बिपाशा ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा और फूलों के पैटर्न वाली जूलरी पहनी थी।bipashaबिपाशा वसु ने इस रस्‍म से जुड़ी कई तस्‍वीरें ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ बिप्स ने हैशटैग ‘मंकी वेडिंग’ दिया था जो वाकई खास है।इस निजी समारोह में केवल नजदीकी दोस्तों को आमंत्रित किया गया था। इनमें अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनकी बहन शमिता शेट्टी, डिजायनर रॉकी एस और परिजन शामिल थे।बिपाशा ने जयपुर ज्वेल्स ब्रैंड के आभूषणों को पहना था। इस समारोह के लिए आभूषणों को फूलों के पैटर्न में डिजायन किया गया था। वो इन कपड़ो में बेहद हॉट नजर आ रही थी। इस दौरान उन्‍होंने अपनी तमाम तस्‍वीरे खिचवाई और इन तस्‍वीरों को अपने फैन्‍स के साथ शेयर भी किया।गौरतलब है कि बिपाशा वसु की यह पहली शादी है बल्कि करण सिंह ग्रोवर इससे  पहले भी दो शादी कर चुके है। 

Related posts

कंगना रानौत ने की घोषणा अपनी निर्देशित फिल्मों में करेंगी काम!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Tripura CM APOLOGISES after passing a racist remark against Diana Hayden

Ketki Chaturvedi
7 years ago

Remembering “tragedy queen” Meena Kumari on her 85th birth anniversary

Minni Dixit
8 years ago
Exit mobile version