Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अपने फर्जी फेसबुक प्रोफाइलों और पेजों से बेेहद परेशान है यूपीएससी टॉपर टीना डाबी

महज 22 साल की उम्र में भारत की सबसे कठिन परीक्षा पास करके चर्चा में आई टीना डाबी आजकल बेहद परेशान नजर आ रही है। उनकी इस परेशानी का कारण सोशल मीडिया साइड फेसबुक पर उनके नाम से चलने वाले कई फर्जी प्रोफाइल्‍स है। इन पेजोंं और प्रोफाइलो में टीना डाबी की कई फर्जी तस्‍वीरे अपलोड की जा रही है। कुछ प्रोफाइल्‍स में टीना की स्‍कूल से लेकर काॅॅलेज लाइफ तक के बारे में विस्‍तार से बताया जा रहा है।इन फर्जी प्रोफाइलों में टीना डाबी की सफलता का राजनीतिक इस्‍तेमाल भी किया जा रहा है। एक प्रोफाइल में टीना अपने बारे में लिख रही है कि अगर पीएम नरेंन्‍द्र मोदी ना होते तो वो कभी इतनी बड़ी सफलता हासिल नही कर पाती। पीएम मोदी की सफलता ने ही उन्‍हें प्रेरित किया जिसमें दम पर वो आज इतनी बड़ी परीक्षा को पास कर पाई।अापको बताते चले कि पहले टीना को इन फर्जी प्रोफाइलों के बारेे में कोई जानकारी नही थी। फेसबुक की टीम ने ईमेल के जरिये उन्‍हें इसके बारे में जानकारी दी। फिलहाल कई फेसबुक यूजर्स की शिकायतों के बाद उनके फर्जी प्रोफाइल को डी-ऐक्टिवेट कर दिया गया है। 

Related posts

CONFIRMED! Sara make her debut with Kedarnath and not Simmba

Shivani Awasthi
7 years ago

Lok Bista (Loka Music) s new address will be with Bollywood top names.

Desk
6 years ago

कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड की इन तस्वीरों से हो जायेगा आपको प्यार!

Nikki Jaiswal
8 years ago
Exit mobile version