Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अवॉर्ड विनिंग फिल्म मेकर तुषार त्यागी ने प्री-स्क्रीनिंग के साथ की वाईआईएफएफ शुरुआत

फिल्म मेकर तुषार त्यागी ने नई दिल्ली में छह फिल्मों की प्री-स्क्रीनिंग के साथ येलोस्टोन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ( वाईआईएफएफ) के फर्स्ट एडिशन की शुरुआत की।

इंडस्ट्री के सभी अवार्ड शो और फिल्म फेस्टिवल के बीच, येलोस्टोन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बहुत ही यूनीक और नये होने के साथ ही फिल्ममेकर्स के बीच अपनी एक ख़ास पहचान बना रहे  है, क्योंकि यह फिल्म फेस्टिवल के पीछे अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर तुषार त्यागी का योगदान है ।

इस फेस्टिवल की शुरुआत दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में खचाखच थिएटर से भरे हुए स्पेशल प्री-स्क्रीनिंग के साथ हुई। इस स्क्रीनिंग में फिल्म मेकर्स, इंडस्ट्री के क्रिएटिव लोगो के साथ ही कई डायरेक्टर, एक्टर और फैंस भी मौजूद थे।  फिल्म फेस्टिवल के बारे में बात करते हुए, तुषार त्यागी ने कहा, “वाईआईएफएफ अवॉर्ड नवंबर में सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। और तब तक हम प्री-स्क्रीनिंग करेंगे, पहला स्क्रीनिंग आज रखा गया था और दो जल्द ही किए जाएंगे। हमारी सबमिशन लाइनें अक्टूबर तक खुली रहेगी। फिल्म मेकर हमारी वेबसाइट (www.yellowstoneinternationalfilmfestival.com) पर जा सकते हैं और अपनी फिल्में सबमिट कर सकते हैं। ”

वाईआईएफएफ टीम ने स्क्रीनिंग के लिए छह फिल्मों को चुना। फिल्में जैसे मील, गुडबाय लव, दैट मैन इन द पिक्चर, द ब्लैक कैट और संदेह जैसी फिल्में वाईआईएफएफ प्रोग्रामिंग बोर्ड द्वारा चुनी गईं है।

फिल्म ‘मील’ का डायरेक्शन अभिरूप बसु ने किया है और आदिल हुसैन लीड रोल में  है। ‘गुडबाय लव’ को अपूर्व गांधी ने डायरेक्ट किया है और कुशा कपिला और अंकुश भागुना लीड रोल में है। वही ‘दैट मैन इन द पिक्चर’ को गौरव शर्मा ने डायरेक्ट किया है और दिग्गज रघुबीर यादव लीड रोल में है। भार्गव सैकई  के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ब्लैक कैट’ में टॉम ऑल्टर लीड रोल में थे। और सुनील सुखतंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘संदेह’ ने स्पेशल स्क्रीनिंग में अपनी जगह बनाई।

कंप्यूटर इंजीनियर और फिल्म मेकर तुषार त्यागी ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडेमी से ग्रैजुएशन किया है, लेकिन  फिल्म बनाने और इस लिगेसी को आगे बढ़ाने के लिए अपने देश वापस लौट आए।

तुषार त्यागी ने अपने करियर में 10 से अधिक फिल्में की हैं, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार और मान्यताएं प्राप्त है । वह दुनिया भर में कई फिल्म फेस्टिवल को जज करते हैं।

एक इंडिपेंडेंट फिल्म मेकर्स बैकग्राउंड से होने के नाते, वह एक फिल्म बनाने मेें होने वाले चैलेंजेज को पूरी तरह से समझते हैं। तुषार ने कहा कि यह वह समय है जहां वो इस फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से एक इंडिपेंडेंट फिल्म मेकर को आगे बढ़ने में उनकी मदद करेंगे।

Related posts

लखनऊ आये टीवी के सबसे हॉट अभिनेता बरुन सोबती!

Nikki Jaiswal
7 years ago

मीरा जल्द ही दूसरा बच्चा चाहती है: शाहिद कपूर!

Sudhir Kumar
7 years ago

Ira Khan Aamir Khan ’s Daughter To Make Her Debut

Desk
5 years ago
Exit mobile version