Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

उत्‍तर प्रदेश में फिल्‍म ‘सरबजीत’ भी होगी ‘टैैक्‍स फ्री’

पिछले कुछ सालों से उत्‍तर प्रदेश सरकार ऐसी तमाम फिल्‍मों को टैक्‍स फ्री कर चुकी है जो किसी सामाजिक विषय या किसी सच्‍ची घटना पर आधारित थी। इस प्रदेश में टैक्‍स फ्री होने वाली फिल्‍मों में एक और नाम जुड़़ने वाला है। एक भारतीय किसान की जिन्‍दगी पर आधारित फिल्‍म सरबजीत को भी उत्‍तर प्रदेश में टैक्‍स फ्री किया जा रहा है।गौरतलब है कि इस फिल्‍म के निर्माताओं ने कुुछ दिन पहले उत्‍तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्‍होेंने अखिलेश को अपनी फिल्‍म की कहानी सुनाई थी और इसे उत्‍तर प्रदेश में टैैक्‍स फ्री करने की मांग रखी थी। फिल्‍म की कहानी को सुनकर और समाज पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को ध्‍यान में रखकर अखिलेश यादव ने उन्‍हें यह आश्‍वासन दिया था कि वो इस फिल्‍म को टैक्‍स फ्री करने की पूरी कोशिश करेंगे। अब जब उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा इस फिल्‍म को टैक्‍स फ्री किया गया तो इसके निर्मातो नेे खुद सामने आकर मीडिया को इसकी जानकारी दी। फिल्‍म के निर्माता जैकी भागवानी ने उत्‍तर प्रदेेश में सरबजीत को टैक्‍स फ्री करने के लिए अखिेलेश यादव की तारीफ भी की।अापको बताते चले कि फिल्‍म सरबजीत एक सच्‍ची घटना पर आधारित फिल्‍म है जिसमें एश्वर्य राय बच्चन और रणदीप हुड्डा मुख्‍य भूमिका मेंं नजर आने वाले हैंं।

Related posts

फिल्म ‘सुल्तान’ का ये गाना आपको थिरकने के लिए कर देगा मजबूर

Ishaat zaidi
8 years ago

वीडियो: मल्लिका की फिल्म ‘मर्डर’ से हटाया गया था यह इंटिमेट सीन!

Sudhir Kumar
7 years ago

Joey Stiver’s Dream Project Vaxxen Labs.

UPORG Desk
5 years ago
Exit mobile version