Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

दानिश सिद्दिकी अपने होम बैंनर ‘फ्लाइंग बर्ड पिचर्स’ द्वारा ‘मिसींग चैप्टर’ सिरीज को कर रहे हैं प्रोड्यूस।

युवा और डायनामिक  प्रोड्यूसर दानिश सिद्दिकी जो अपने होम बैनर के अंडर नई सिरीज प्रोड्यूस कर रहे हैं उन्होंने कहा, ‘वह ऐसे कंटेंट को प्रोड्यूस करने में भरोसा रखते हैं जो लंबे समय तक चले।’

 

वीर महाजन द्वारा निर्देशित की जा रही ‘मिसींग चैप्टर ‘  क्राइम ड्रामा सिरीज में स्टूडेंट्स आॅफ द् ईयर 2 फेम एक्टर साहील आनंद और अन्या तिवारी है। और दानिश सिद्दकी के साथ पूरी टीम मुंबई में शो लॉन्च के दौरान मौजूद रही।

 

सिरीज के बारे में बताते हुए और अपने होम बैनर एंव फ्युचर प्लॉन के बारे में बताते हुए दानिश ने कहा,’ मैं कंटेंट पर अधिक विश्वास रखता हूं। और यह मेरी समझ है कि, अच्छा कंटेंट ही अच्छी परफोर्मेंस देता है और यह मुझ जैसे प्रोड्यूसर को समझना चाहिए। मैं हमेशा अच्छे कंटेंट को  अपने बजट के अनुसार सपोर्ट करूंगा।’

 

‘यह हमारी पहली सिरीज है। आगे और भी बेहतरीन फिल्में, सिरीज, शो और अन्य पाइपलाइन में मौजूद परफोर्मेंस को सामने लाना है‌’

 

इस सिरीज को कबीर शेख द्वारा को-प्रोड्यूस किया जा रहा है और अफजल रजवी ने इसे लिखा है।इस सिरीज में आकाश अक्की नाथ और अजय राजपाल भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

 

दानिश ने सिरीज की झलक दिखाई है और किरदारों की जानकारी शेयर करते हुए कहा,’ इस थ्रिलर से भरी हुई कहानी को मार्च महीने में रिलीज किया जाएगा। हमने इस महीने से शूटिंग शुरू कर दी है। साहील आनंद अपने नए अवतार में नजर आएंगे, और मैं दर्शकों को पूरा भरोसा दिलाता हूं कि, वो इस थ्रिलर सिरीज का पूरा मजा उठा पाएंगे और जल्द ही में ओटीटी प्लेटफार्म के साथ कोलेबोरेशन करने वाला हूं.’

 

साहील आनंद ने दानिश द्वारा सिरीज में दिए गए आॅफर के बारे में बताते हुए कहा,’ स्टूडेंट्स आॅफ द् ईयर 2 के बाद मैंने ‘बैन्ड’ नामक वेब सिरीज की थी जो कमर्शियल हिट रही ,तो मैं इससे भी बेहतरीन शो और सिरीज की तलाश में था। और दानिश ने मुझे बेहतरीन स्क्रीप्ट और रोल आॅफर किया और मैं इसके साथ जुड़ गया।’

 

‘मिसींग चैप्टर’ दानिश सिद्दिकी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और वीर महाजन इसे फ्लाइंग बर्ड पिचर्स के अंडर डायरेक्ट कर रहे हैं।

Related posts

Bandook meri Laila: Sidharth Malhotra debuts as rapper

Shivani Arora
8 years ago

रईस की शूटिंग के दौरान शाहरुख़ मेरा मजाक उड़ाते थे: माहिरा खान!

Nikki Jaiswal
8 years ago

20 साल की हुई श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version