अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम‘ कथा जल्द रिलीज़ होने वाली है. आजकल अक्षय इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है लेकिन एक बार फिर से उनकी इस फिल्म विरोध शुरू हो गया है. खबर है कि इस फिल्म के कुछ सीन मथुरा में शूट होने है लेकिन नंदगाँव के लोगों ने उन्होंने वहां इस सीन को शूट करने से मना किया है.

बरसाना में सीन को शूट करने के लिए किया मना :

    • अक्षय की इस फिल्म में होली खेलना का एक सीन है.
    • जिसके लिए मथुरा के बरसाना में होली के सीन को शूट करना चाहते थे.
    • फिल्म के इस सीन को शूट करने से मना करने के लिए लगभग हजारों लोगों को भोपाल बुलाया गया है.
    • इतना ही नही उन लोगों को ढाल व लाठी लेकर बुलाया गया है.
  • सोमवार को सभी लोग बस से रवाना हो गए है.
  • बरसना के गोस्वामी समाज के लोगों को जब यह बात पता चली.
  • उसके बाद कई लोगों का प्रतिनिधि मंडल नंदगाँव पहुंचा.
  • इसी बीच नंदगाँव के गोस्वामीजनों को भी बुलाया गया.
  • उसके बाद दोनों कस्बों की बैठक हुई.
  • जिसमे ये निर्णय निकला है कि नंदगाँव बरसाना के परंपरागत लठमार होली के द्रश्यों को न फिल्माया जाए.
  • अगर फिर भी इन द्रश्यों को दिखाया जायेगा तो बरसना के लोग इसमें शामिल न हो.
  • उन्होंने ये भी कहा कि हम बरसाना की परंपरा के साथ खिलवाड़ नही होने देंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें