Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

बच्चों के दिलों में आज भी जीवित है भारत का पहला सुपर हीरो ‘शक्तिमान’

एक जमाना था जब बच्‍चों का सबसे फेवरिट टीवी सीरियल शक्तिमान हुआ करता था। यह वो दौर था जब इस सीरियल को देखने के लिए बच्‍चें अपने स्‍कूलों की छूट्टी तक कर लिया करते थे। शक्तिमान बच्‍चों का मनोंरजन करने के साथ उन्‍हें नैतिक ज्ञान से भरी बाते भी बताया करता था। छोटी छोटी मगर मोटी बातों के द्वारा शक्तिमान बच्‍चों को एक अच्‍छा जीवन जीने से सम्‍बन्धित तमाम बातों को बताता था।mukesh khannaशक्तिमान जैसे भारत के पहले सुपर हीरों का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्‍ना आज भी बच्‍चों के लिए शक्तिमान है। मुकेश खन्‍ना के चाहने वाले आज भी कम नहीं हुए है। उनके चाहने वाले आज भी उन्‍हें पर्दे पर देखना चाहते है। बच्‍चों के बेहद चहेते मुकेश खन्‍ना ने अपनी जिन्‍दगी से जुड़ी कर्इ बातों पर जिक्र करते हुए कहा कि एक जमाना ऐसा था जब उनकी पर्सनालिटी ऐसी थी कि बच्‍चे  उन्‍हें देखकर डर जाते थे। वह बहुत लम्‍बे चौड़े दिखते थे। उन्‍होने अपनी जिन्‍दगी पर बात करते हुए आगे बताया कि डरने के बावजूद कुछ देर बाद ही उनकी बच्‍चों से गहरी दोस्‍ती हो जाती थी और ऐसा सिर्फ बाहर ही नही उनके परिवार में भी होता था। उनकी अपने भाई के बच्‍चों से बहुत अच्‍छी बॉन्डिग  थी। वो बच्‍चे उन्‍हें अपना बेस्‍ट टीचर मानते थे। जब से उन्‍होंने शक्तिमान किया तब से ऐसा हो गया कि सड़क पर मिलने वाला हर बच्‍चा उनका दोस्‍त बन जाता था।मुकेश खन्‍ना आज भले ही टीवी की दुनिया में बहुत कम दिखाई देते हो लेकिन बच्‍चे अभी भी उनसे शक्तिमान की तरह धूम के दिखाने की मांग करते है।

Related posts

दर्शकों को पसंद आ रहा भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का यह गाना!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Shraddha Kapoor: Prabhas is gentleman with inspirational energy levels

Kirti Rastogi
7 years ago

अब सामने आया सैफ की बेटी सारा का वीडियो

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version