मशहूर टीवी अभिनेत्री हिना खान ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा था इस शो से उन्हें बहुत प्रसिद्धि मिली लेकिन कुछ साल इस शो को करने के बाद उन्होंने इस शो से किनारा कर लिया. उनके इस शो से निकलने से बाद इस शो की टीआरपी पर कोई फर्क नही पड़ा.

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर :

  • अभिनेत्री हिना खान आगरा में ताजमहल देखने गयी है.
  • उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
  • जिसमे उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल है.

https://twitter.com/eyehinakhan/status/834299908551299073

  • खबर थी हिना खान जल्द ही रॉकी से शादी करेंगी लेकिन जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी नही तीन साल बाद शादी करुँगी.

https://twitter.com/eyehinakhan/status/834296729335906304

  • आपको बता दे कि अभी कुछ दिनों पहले हिना खान रॉकी के साथ लंदन में थी.
  • उसके बाद वो उनके इनके साथ कई और जगह भी छुट्टियां मानाने गयी थी.
  • रॉकी पेशे से एक निर्माता है और उन्होंने अभी हाल ही में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी खरीदी है.
  • इससे पहले भी हिना खान कई बार रॉकी के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी है.

यह भी पढ़ें : चॉकलेट बॉय से लेकर गैंगस्टर तक सैफ के ये सात अवतार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें