Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अभिनेता ऋषि कपूर ने गांधी परिवार पर निकाली अपनी भड़ास

भारतीय सिनेमा के मशहूूर अभिनेता ऋषि कपूर को सुर्खियों में रहना बहुत अच्‍छी तरह आता है। अब वो गांंध्‍ाी परिवार की आलोचना करने की वजह से सुर्खिया बटोर रहे है।सार्वजनिक स्‍थलोंं और सड़को का नाम गांधी परिवार के नाम पर रखने को लेकर फिल्‍म अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा है कि ऐसा क्‍यो है कि ज्‍यादातर सार्वजनिक संपत्तियों का नाम गांधी परिवार के नाम पर है। ऐसा क्‍यों हे कि ज्‍यादातर सड़को और सरकारी इमारतों का नाम एक ही परिवार के नाम पर है। हर चीज गांधी फैमिली के नाम पर नहीं होनी चाहिए। मैं इससे सहमत नहीं, आपको भी इन बातों से सहमत नही होना चाहिए।https://twitter.com/chintskap/status/732624555986944000ऋषि कपूर ने आगे लिखा है कि गांधी परिवार ने इस देश को अपने बाप का माल समझ रखा है। अब जब कांंग्रेस सत्‍ता में नही है तो तुरन्‍त गांधी परिवार पर कांग्रेस के रखे नामों को बदला जाये। बांद्रा वर्ली सी लिंक का नाम लता मंगेशकर या जेरआडी टाटा के नाम पर रखा जाये और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को भगत सिंह एयरपोर्ट बनाया जाये।https://twitter.com/chintskap/status/732615084426432512गौरतलब है कि ऋषि कपूर उन अभिनेताओं में से है जो भारतीय राजनीति को लेकर बेबाक होकर अपनी राय देते है। इससे पहले उन्‍होने बीफ बैन को लेकर भी बेबाक होकर अपनी राय दी थी। 

Related posts

खाली-पीली का ट्रेलर हुआ रिलीज:- धमाकेदार एक्शन और चार्ट बस्टर गाने के साथ बनी फिल्म!

Bollywood News
4 years ago

63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: उत्तर प्रदेश को मिला ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवार्ड’

Kumar
9 years ago

Seema Pahwa known for her fabulous performances in Bareilly ki Barfi is turning into a director with her debut film Ram Prasad ki Tehrvi

Desk
4 years ago
Exit mobile version