Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

इस बार आम आदमी को भी बिग बॉस में जाने का मिलेगा ‘मौका’

कलर्स टीवी के लोकप्रिय रियालिटी शो बिग बॉस के आने वाले 10वें संस्‍करण में चर्चित चेहरों के अलावा ऐसे चेहरे भी नजर आ सकते है जिनकी अपनी कोई पहचान नही है। कलर्स के सीईओ राम नायक ने अपने ट्विटर अकाउंट में शो के आने वाले संस्‍करण का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमों को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार इस रियालिटी शो में आम जनता में से कोई नजर आने वाला है। राम नायक ने इस शों के प्रोमों को शेयर करते हुए यह भी लिखा है कि देशवासी इसे अपना ही घर  समझें।salman khan in bigg boss   शो के प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि एक लड़का किक्रेट खेलते हुए एक खिलाड़ी को आउट कर देता है लेकिन जब  अपांयर  उसकी बांल को नोबाल कर देता है तो वह अपांयर के ऊपर चिल्‍लाने लगता है। उसके इस तरह चिल्‍लाने के बाद अचानक ऊपर से बिग बॉस की आवाज आती है। बिग बॉस अपनी आवाज में कहते है कि तुम्‍हारी जरूरत यहां नही बिग बास के घर में है।इस प्रोमो को देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस के घर में उन लोगो का भी प्रवेश होगा जो गली मौहल्‍लों में रहते है जिसमें शर्मा जी का बेटा या मल्‍होत्रा जी बेटी भी हो सकती है।पिछले कई सालों से शो को होस्‍ट करने वाले देश के सुपरस्‍टार सलमान खान ने भी कलर्स के सीईओ राम नायक  के ट्वीट्स को रीट्वीट  करते हुए लिखा है कि ‘चलों तो क्या आप तैयार हैं बिग बॉस 10 के लिए’। सलमान खान के इस सन्‍देंश के बाद यह भी अनुमान  लगाया जा रहा है कि वह बिग बॉस के 10वें सस्‍करण को भी होस्‍ट करते हुए नजर आ सकते हैं।

Related posts

Photos:Aamir Khan spending holidays with family in Italy !

Minni Dixit
8 years ago

व्यंग्य: अच्छा हुआ ‘ऑस्कर वाली गलती’ भारत में नहीं हुई, नहीं तो…

Dhirendra Singh
8 years ago

Broken by Sushant Singh Rajput’s suicide, his sister-in-law passes away.

Desk
5 years ago
Exit mobile version