बॉलीवुड के मशहूर कलाकार ओम पुरी का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया है. उनके अचानक हुए निधन से जैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर गूंज उठी है. हर कोई इस खबर को सुन कर स्तब्ध रह गया है. कई बॉलीवुड सितारों ने इस बात का शोक सोशल मीडिया साईट ट्विटर पर ट्वीट करके ज़ाहिर किया है. ओम पुरी ने सिनेमा जगत और मनोरंजन को अपने कार्यकाल में बहुत कुछ दिया है. अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्हें कई तरह के विवादों का सामना करना पड़ा था.

जानिये उनके बेबाक विवादित बयान :

  • उरी हमले के बाद ओम पुरी ने कहा कि ‘अगर जवान शहीद होते है तो फ़ौज में भर्ती होने के लिए किसने कहा,
  • हाथ में बन्दुक लेने के लिए किसने कहा, उनके इस बयान की वजह से उन पर देशद्रोह का मामला भी दर्ज हुआ था.
  • इसके बाद ओम पूरी ने इटावा में शहीद जवान नितिन यादव के घर जा कर माफ़ी मांगी थी.
  • गौहत्या को लेकर छिड़े विवाद में भी ओम पुरी ने बयान देते हुए कहा था कि
  • ‘जिस देश में बीफ निर्यात कर डॉलर कमाए जाते है वहां गौहत्या पाखंड है’.
  • नक्सलियों को लेकर भी ओम पूरी विवादस्पद बयान दिया था, ओम पूरी ने कहा था.
  • ‘नक्सली आतंकवाद नही है वो फाइटर है, वो अपने हक़ के लिए लड़ रहे है,
  • नक्सली आम आदमी को नही सताते’.
  • ओम पूरी ने भारत के प्रधानमंत्री को लेकर भी बयानबाज़ी की थी.
  • उन्होंने कहा था कि फ़िलहाल हमारे पास नरेन्द्र मोदी के कोल्हू पर बैठने के अलावा कोई पर्याय नही है.
  • क्योंकि इस से पहले हमने दुसरे लोगों के कोल्हू पर बैठने का अनुभव लिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें