कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच पिछले कई दिनों से अनबन चल रही है. कुछ दिनों पहले दोनों के बीच फ्लाइट में झगड़ा हो गया था. कपिल ने ड्रिंक करने के बाद फ्लाइट में सुनील को गालियां दी और उन्हें बुरा भला भी कहा जिसके बाद सुनील ने उनकी बातों से दुखी होकर कपिल का शो छोड़ने का फैसला किया.

सोशल मीडिया पर दिया कपिल ने सुनी ने को जवाब :

  • कपिल शर्मा ने आज सोशल मीडिया पर सुनील के बारे में यह पुष्टि कर दी है कि वो अब से शो पर नज़र नहीं आयेंगे.
  • कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर सुनील को कहा कि “पाजी दिल जीत लिया तुस्सी.. अब मैं तुम्हे और भी ज्यादा प्यार करने लगा हूं. हमे बड़े मज़े आने वाले है अक्ल आने के बाद लव यू”.
  • उनके इस जवाब के बाद कपिल के फैन्स ने उन्हें सलाह दी.

https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/844020225192296448

  • उनके फैन्स ने कहा कि गले लगो और सब कुछ भूल जाओ.
  • कपिल और सुनील दोनों के ही फैन्स उन दोनों को साथ में देखना चाहते है.

https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/844020556596822016

  • जिसके कारण उनके फैन्स उन दोंनो में सुलाह कराने में लगे हुए है.
  • अब अगले हफ्ते यह देखना होगा कि कपिल शर्मा के शो पर सुनील वापस आते है या नहीं.

यह भी पढ़ें : सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर दिया कपिल शर्मा को जवाब!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें