मशहूर निर्देशक करण जौहर की 2018 में आने वाली फिल्म में बॉलीवुड एक्शन किंग अक्षय कुमार नज़र आयेंगे. इस फिल्म के निर्माता सलमान खान और करण जौहर है. इस फिल्म के निर्देशक अनुराग दीक्षित है.

सोशल मीडिया पर किया शेयर :

  • करण जौहर ने इस फिल्म की खबर सोशल मीडिया पर दी है.
  • उन्होंने कहा मैं बहुत उत्साहित हूं कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर मैं और सलमान है.
  • उनकी आने वाली यह फिल्म 2018 में रिलीज़ होगी.

https://twitter.com/karanjohar/status/815958962260611072

करण जौहर की बायोग्राफी :

  • करण जौहर की बायोग्राफी जनवरी में रिलीज़ होगी.
  • इनकी बायोग्राफी का नाम ‘एन अनसूटेबल बॉय’ है.
  • इसे करण जौहर और पूनम सक्सेना  ने साथ में मिल कर लिखा है.
  • किताब के प्रकाशक ने आज एक विडियो क्लिप को जारी करने के साथ ही इनकी घोषणा की है.
  • मशहूर राइटर विक्रम सेठ की बेस्ट सेलर ‘अ सूटेबल बॉय’ के नाम से मिलती है.
  • यह बायोग्राफी को 2017 जनवरी में करण एक ग्रैंड फंक्शन में रिलीज़ करेंगे.
  • आपको बता दे कि इस किताब में करण जौहर की ज़िन्दगी के कई सारे अनसुने राज़ पन्ने में दर्ज किये गए है.
  • इस किताब में उनकी बॉलीवुड लाइफ से लेकर उनके ज़िन्दगी के हर छोटे छोटे लम्हों का ज़िक्र किया गया है.
  • किताब में सितारों से रिश्ते से लेकर अब तक कुंवारे होने का भी ज़िक्र होगा.
  • कहा जा रहा है कि करण ने इसमें अपनी सारी फिल्मों का भी जिक्र किया है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें