जल्लीकट्टू खेल का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस खेल पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए पूरा तमिलनाडु एक हो गया है साथ ही लगातार विरोध कर रहा है. जिसके बाद अब इस प्रतिबंध को हटाने के लिए तमिलनाडु के युवा भी एकजुट हो गए हैं. साथ ही जल्लीकट्टू के समर्थन हेतु सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग हो रहा है. वही अब मशहूर सिंगर ए.आर.रहमान ने सोशल मीडिया पर अभी शेयर किया कि वो कल उपवास रखकर तमिलनाडू का समर्थन करेंगे.https://twitter.com/arrahman/status/822044036823326720

पनीर्सेवालम मिले पीएम मोदी से :

  • तमिलनाडु के सीएम ओ पन्नीर्सेवालम ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की.
  • बता दें कि यह मुलाकात तमिलनाडु के प्रसिद्ध खेल जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध को हटाने के मामले पर थी.
  • साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से इस खेल पर अध्यादेश लाने की मांग भी की.
  • जिसपर पीएम मोदी ने इस खेल के सांस्कृतिक महत्व की सराहना की.
  • परंतु साथ ही इसे न्यायाधीन भी बताया गया.
  • इसके अलावा तमिलनाडु इस दिनों भारी सूखा झेल रहा है.
  • जिसपर भी दोनों के बीच चर्चा हुई जिसके बाद पीएम मोदी ने हर संभव मदद करने का वादा किया है.
  • इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के हर कदम पर साथ की घोषणा की गयी है.
  • पीएम मोदी ने एक टीम तमिलनाडु भेजने की भी घोषणा की है जिससे मामले को सुलझाया जा सके.
  • इसके साथ ही सीएम ओ पन्नीर्सेवालम पीएम मोदी के मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए.
  • अपने बयान में उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार से जल्लीकट्टू पर जल्द अध्यादेश लाने की मांग की है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें