Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

कहानी-2 का पहला टीजर हुआ रिलीज, 25 नवंबर का होगी रिलीज

विद्या बालन की सुपरहिट फिल्‍म कहानी  का सीक्‍वल कहानी 2 का पहला टीजर आज रिलीज हो गया है। इस टीजर को विद्याबालान ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर किया है। 20 सेकेन्‍ड के इस टीजर में ना ही विद्या बालन दिखाई दे रही हैंं और ना ही इस फिल्‍म का कोई पात्र इसमें दिख रहा है। टीजर में सिर्फ पात्रों के नाम बताये गये हैंं। इसमें यह भी बताया गया है कि ये फिल्‍म कब रिलीज होने वाली है।विद्या बालन ने इस टीजर को शेयर करते हुए यह भी लिखा है कि एक और मां की कहानी। टीजर  में जो बताया है उसके अनुसार फिल्‍म के लेखक और निर्देशक सुजोय घोष  है। विद्या बालन के अलावा इस  फिल्‍म में अर्जुन रामपाल भी मुख्‍य भूमिका में दिखाई देंगे ।गौरतलब है कि इस कड़ी की पहली फिल्‍म में विद्या बालन के द्वारा निभाये गया किरदार काफी पसन्‍द किया गया था। विद्या ने इस फिल्‍म में एक गर्भपति महिला का किरदार निभाया था जो अपनेे पति को ढ़ूढ़ने के लिए एक मिशन पर निकली हुई थी। गौरतलब है कि विद्या ने ‘कहानी’ में एक गर्भवती महिला का किरदार निभाया था, जो पति को ढ़ूंढने के लिए एक मिशन पर रहती हैं। आपको बताते चले कि यह फिल्‍म 25 नवंबर का रिलीज होने वाली है। 

Related posts

Nowadays, human interactions have finished says Sohrab Khandelwal

Bollywood News
5 years ago

Nora Fatehi Sizzles With Her Dance Moves: ‘Dilbar Dilbar’ Out Now

Sangeeta
7 years ago

Kangana Ranaut collaborating with Anurag Basu for a movie titled Imali

Kirti Rastogi
7 years ago
Exit mobile version