पिछले कई सालों से कादर खान अपनी बीमारियों से लड़ रहे है. इन्हें आखिरी बार लाइमलाइट में फिल्म ‘हो गया दिमाग का दही’ के प्रमोशन के वक़्त देखा गया था बल्कि उस वक़्त भी उन्हें कई तकलीफों जैसे बोलने और चलने का सामना करते हुआ देखा गया था. हाल ही में खबर आई कि इस अभिनेता को व्हीलचेयर पर देखा गया.

शक्ति कपूर ने किया सुनिश्चित :

  • स्पॉटबॉय के अनुसार उन्होंने शक्ति कपूर से एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कादर खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां कादर खान इस समय व्हीलचेयर पर है.
  • उन्होंने ये भी बताया कि ये बहुत ही दुख की बात है.
  • कहा कि मैं खुद कई दिनों से उन्हें कांटेक्ट करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन मेरे पास उनका नम्बर नही है, मुझे उम्मीद है कि अगले दो से तीन दिनों में मैं उनसे बात कर पाऊंगा.
  • शकित ने ये भी कहा कि कादर खान के बेटे कनाडा में रहते है इसलिए वो कनाडा अपने इलाज़ के लिए जा रहे है.
  • उन्होंने बताया कादर खान को घुटनों की तकलीफ है.
  • हाल ही में कादर खान रामदेव के हरिद्वार आश्रम में भी भर्ती थे
  • हम उम्मीद करते है कि कादर खान जल्द ही ठीक हो जायेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें