Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

खून के गैरकानूनी धंधे पर आधारित है रणदीप हुड्डा की नयी फिल्म ‘लाल रंग’

रणदीप हुड्डा की नयी फिल्‍म लाल रंग की कहानी खून के गैरकानूनी धंधे को लेकर बनायी गई है। इस फिल्‍म में दिखाया गया है कि किस तरह देश में खून का गैरकानूनी धंधा किया जाता है। फिल्‍म की कहानी के अनुसार इस गैरकानूनी धंधे में अस्‍पताल तक के कर्मचारी मिले हुए होते है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह खून ब्‍लड बैंक में बदल जाता है, ब्‍लड डोनेशन कैंप से किस तरह चोरी हो जाता है, किस तरह खून के पैकेट पर तारीख बदलकर उसे फ्रेश बताकर बेचा जाता है और किस तरह गरीबों को चन्‍द रूपये देकर उनका खून चूस लिया जाता है।randeep hoodaफिल्‍म हरियाणा के करनाल शहर की कहानी है, इसमें रणदीप हुड्डा शंकर नाम के एक ऐसे शख्‍स की भूमिका निभा रहें हैं जो खून के गैरकानूनी धंधे में शामिल होता है।अगर आपको खून के गैरकानूनी धंधे को जानने में दिलचस्‍पी है तो आपको यह फिल्‍म जरूर देखनी चाहिए। यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कहां तक जायेगी, इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि लाल रंग आपको कही पर भी बोर नहीं करेगी।  

Related posts

जाने, बिग बॉस में शादी करने के बाद क्या कर रही मोनालिसा!

Sudhir Kumar
7 years ago

Anushka Sharma launched an animal shelter with a heartfelt note!

Ketki Chaturvedi
7 years ago

विन डीज़ल ने सोशल मीडिया पर शेयर की अनोखी तस्वीर!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version