Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

खूब धमाल मचा रहा है यंग ज़्वान का डेब्यू सॉन्ग ‘जंग’

नागपुर रैपर, यंग ज़्वान ने अपने पहले सॉन्ग जंग से ही हिप हॉप होमलैंड में तहलका
मचा दिया है। इस गाने को  कंपोजर अमाल मलिक  ने प्रोड्यूस किया है और हिप हॉप
और रैप म्यूजिक लवर्स को ये सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है। इस सॉन्ग में टोरंटो के रैपर
रामरिड्ज़ भी हैं, और इसके साथ ही ये अमाल मलिक का पहला हिप हॉप प्रोजेक्ट है।

म्यूजिक की दुनिया में कदम रखने के बारे में बात करते हुए यंग ने कहा, ये सॉन्ग जिस
तरह से हुआ वह सब बहुत ही अच्छा रहा। मैं बहुत ही आभारी हूँ कि मुझे इस गाने में
अमाल मलिक के साथ काम करने का मौका मिला है, और मुझे उनसे ना केवल प्रेरणा
मिली, बल्कि वो मेरे एक अच्छे दोस्त भी है। हमारी दोस्ती बहुत ही अच्छी है, और हम
दोनों के विचार काफी हद तक एक-दूसरे से मेल खाते हैं। जब उन्होंने मेरे गाने का
लिरिक्स देखा, तो उन्होंने मेरे काम को काफी सराहा और इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने में
अपनी रूचि दिखाई। और बस यही से इस सफर की शुरुआत हुई।”

अमाल मलिक और यंग ज़्वान की दोस्ती अमाल के बचपन के दोस्त शिव माहेश्वरी
द्वारा हुई, जो सॉन्ग जंग के एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं। शिवा ने कहा, मैं और मेरी
कंपनी हमेशा ही आर्टिस्ट्स की तलाश में रहते हैं, चाहे वो डायरेक्टर हो, म्युजीशियन हो,
रैपर हो या कोई राइटर हो, और जिनके पास ये उत्साह हो कि वो आगे कुछ अच्छा काम
कर सकते हैं। और ये उत्साह मैंने यंग ज़्वान में देखा है, और फिर मैंने उनके लिए
सर्वश्रेष्ठ टैलेंट जोड़ने की पूरी कोशिश की है। जैसे कि चाहे उनके लिए एक महान
प्रचारक की व्यवस्था करना हो, या उनके साथ टीम बनाने के लिए अच्छे आर्टिस्ट की
तलाश करना हो। और मुझे खुशी है कि यह सब यंग ज्वान के लिए काम कर रहा है। यंग
ज्वान बहोत ही टैलेंटेड है और निश्चित रूप से आगे वो एक लंबा रास्ता तय करेगें।”

अमाल मलिक, जो हमेशा से ही इंडिया के इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट का समर्थन करते है, और
इस गाने में वो यंग ज़्वान के साथ जुड़ कर करके बहुत खुश है। अमाल कहते हैं, यंग का

म्यूजिक ऑनेस्ट है और वह एक मेहनती लड़का है। मैं जो लिरिक्स में बदलाव चाहता
था, उसे यंग ने लगभग ५० – ६० बार डब किया। दरअसल मई ईसिस तरह की भूख और
पैशन हर आर्टिस्ट में देखना चाहता हूँ ।

उन्होंने आगे कहा, यंग आर्टिस्ट के लिए अपने म्यूजिक को आगे लाने का यह एक सही
समय है …. इंडिपेंडेंट म्यूजिक हमारा फ्युचर है और सच्चे आर्टिस्ट वही होतें है जो अपनी
पहचान बना सकतें है।ये सॉन्ग एक बहुत ही अच्छा मैसेज देता है, और इसे अबतक
तीन मिलियन व्यूज़ मिल चुके है।

Related posts

वीडियो: सलमान-शिल्पा की बढ़ी मुसीबत, थाने दर्ज हुई शिकायत

Praveen Singh
7 years ago

बॉयफ्रेंड संग एयरपोर्ट पर नज़र आई श्रुति हासन!

Nikki Jaiswal
8 years ago

बॉलीवुड में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री बनी दीपिका पादुकोण !

Shashank
8 years ago
Exit mobile version