तापसी पन्नू की फिल्म नाम शबाना का पहला गाना दो दिनों पहले रिलीज़ हुआ है और इस गाने को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है जिसके कारण यह गाना इस हफ्ते का टॉप गानों की लिस्ट में शामिल हो गया है. हालांकि फिल्म का दिल हुआ बेशाराम गाना बेहद निराशाजनक था लेकिन ज़ुबी जुबी ने दर्शकों का दिल का जीत लिया.

तापसी और आलिया के गाने रहे हिट :

  • आलिया भट्ट की अभी कुछ दिनों पहले फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया रिलीज़ हुई है.
  • इस फिल्म ने कुछ ही दिनों में सौ करोड़ का आकड़ा पार लिया है.
  • कलेक्शन के मामले में तो इस फिल्म ने बाज़ी मारी लेकिन इस फिल्म के गानों ने भी दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया.

https://www.youtube.com/watch?v=jIqRbFQl-ds

  • फिल्म का ‘हमसफ़र’ गाना इस हफ्ते की टॉप लिस्ट में शामिल है.
  • वही तापसी पन्नू की फिल्म ‘नाम शबाना’ का ‘ज़ुबी ज़ुबी’ गाना इस हफ्ते में टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल हुआ.

https://www.youtube.com/watch?v=I6LnxOHZ14I

  • इस गाने को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है जिसके कारण अब ये भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है.

यह भी पढ़ें : ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में इस कारण से दीपिका नहीं होंगी शामिल!यह भी पढ़ें : सुनील ग्रोवर को मिला नया शो, किकू शारदा भी आएंगे नज़र!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें