बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार ओम पुरी ने 6 जनवरी 2017 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. उनकी मृत्यु के गम में पूरी इंडस्ट्री गम में डूबी हुई थी.  किसी को यकीन ही नही हो रहा था कि ओम पुरी अब इस दुनिया में नही रहे. ओम पुरी की शोकसभा गुरूद्वारे में रखी गयी थी.

शोकसभा में शामिल हुए कई दिग्गज सितारें :

  • ओम पुरी की शोकसभा में बॉलीवुड के कई सितारें आये थे.
  • ओम पुरी की एक्स वाइफ अपने बेटे के साथ आई थी.
  • बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी बहु ऐश्वर्या राय के साथ आये थे.
  • नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रतना पाठक भी आई थी.
  • एक्टर प्रेम चोपड़ा के अलावा कई और अन्य कलाकार भी आये थे.

ओम पुरी के बारे में दस खास बातें :

  • ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1951 को पटियाला पंजाब में हुआ था.
  • इन्होने 1976 की मराठी फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
  • इन्होने अपना ग्रेजुएशन पुणे के ‘फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया’ से किया था.
  • फिल्म ‘बाबुल’ में ओम पुरी के रोल के लिए पहली पसंद अमरीश पूरी थे.
  • लेकिन किसी कारण से यह रोल फिल्म में ओम पुरी ने निभाया था.
  • साल 1998 में ओम पुरी ने दूरदर्शन के मशहूर टीवी सीरीज भारत एक खोज में कई भूमिकाएं निभाई थी.
  • ओम पुरी की पत्नी नंदिता पूरी ने  2009 में उनकी बायोग्राफी ‘Unlikely Hero’ का विमोचन किया था.
  • ओम पुरी को 1990 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया था.
  • इन्होने ने अभी तक अपने करियर में ‘मिर्च मसाला’ ‘धारावी’ अर्ध सत्य’ जैसी फिल्में की थी.
  • ओम पुरी ने हिंदी फिल्मों के साथ अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें