वरुण धवन के बारे में सब जानते है कि गोविंदा को अपना रोल मॉडल मानते है लेकिन अभी हाल ही में गोविंदा ने उन्हें लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिस पर आज वरुण धवन अपनी चुप्पी तोड़ी है.

वरुण ने दिया गोविंदा को जवाब :

  • गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वरुण और रनवीर की बॉडी सलमान की तरह है.
  • कहा कि अगर वो लोग खुद को सलमान खान समझने लगेंगे तो उन्हें फिल्में नही मिलेंगी.
  • ये भी कहा कि वो कैसे मेरी तरह दिख सकता है.
  • गोविंदा बनने के लिए उसे अनपढ़, सीधा साधा और गरीब गाँव वाला बनना पड़ेगा.
  • कहा कि वरुण पहले से ही एक निर्देशक के बेटे है, वरुण ने पिछले छह सालों में दो से ज्यादा फिल्में नही करी होंगी.
  • उन्होंने कहा कि मैं अब तक उनके पिता के साथ 17 फिल्में की है.
  • उनके इस बयान पर वरुण धवन ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है.
  • वरुण धवन ने गोविंदा को कहा कि आलोचना होनी चाहिए, आलोचना से मैं बहुत कुछ सिखा हूं.
  • कहा कि वो कहते है मुझमे और उनमे कोई समानताएं नही है, यह सही है.
  • उन्होंने ये भी कहा कि किसी में समानताएं हो भी नही सकती, वोह वरिष्ठ है मैं उनका सम्मान करता हूं.
  • अंत में वरुण ने कहा कि में उनकी बराबरी कभी नहीं कर सकता
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें