Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

जानिये उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के नाम जिन्होंने की दोबारा शादी!

ऐसे कई लोग है जो ये सोचते है कि सिंगल मदर को फिर से शादी नही करनी चाहिए, इसका ये मतलब नही है कि अगर सेलेब्रिटी के बच्चे है तो उन्हें दूसरी शादी करने का कोई हक़ नही है लेकिन आजकल के समय में ऐसा कुछ नही होता है समय के साथ लोगों की सोच भी सोच भी बदल रही है. ऐसी ही कुछ प्रसिद्ध अभिनेत्रियों ने इस रूढ़िवादी समाज के बंधनों को तोड़ दिया है. ऐसी ही इंडस्ट्री की कुछ मशहूर अभिनेत्रियां जिन्होंने पहले शादी के तलाक होने के बाद दूसरी शादी की है और अपने बच्चों को भी पाल रही है.

जानिये अभिनेत्रियों के नाम :

  • मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पहले राजा चौधरी से शादी की थी.
  • लेकिन कुछ समय बाद इनका तलाक हो गया, इनसे श्वेता तिवारी की एक बेटी पलक है.
  • साल 2013 में इन्होने अभिनेता अभिनव कोहली से शादी कर ली.

Shweta pics

  • टीवी एक्ट्रेस तनाज़ ईरानी ने बहुत कम उम्र में शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद इनका तलाक हो गया.
  • एक शो के सेट पर तनाज़, बख्तियार से मिली और इन्हें उनसे प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली.

  • किरण खेर ने पहले बिजनेसमैन गौतम से शादी की थी, उससे इनका एक बेटा सिकंदर खेर है.
  • शादी के कुछ साल बाद इनका तालक हो गया.
  • उसके बाद किरण खेर ने अनुपम खेर से शादी कर ली.

 

Related posts

रेस्टोरेंट के बाहर दिखे एक्स-कपल करिश्मा और उपेन पटेल!

Nikki Jaiswal
8 years ago

R Madhavan and Vijay Sethupathi ‘s #VikramVedha Hindi remake has Saif Ali Khan And Hrithik Roshan in lead.

Desk
4 years ago

आखिर ऐसा क्या कारण था जो सनी देओल की शादी को रखा गया था राज़!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version